डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण

APJ Abdul Kalam in Hindi Speech: महान देशभक्त, लेखक और वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था। ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर डॉ. कलाम का जीवन काफी प्रेरणामय रहा था। युवा छात्रों के लिए उनके विचार बहुत ही प्रेरक हैं।

APJ-Abdul-Kalam-in-Hindi-Speech

आज हम इस आर्टिकल में एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण (Speech on APJ Abdul Kalam) प्रस्तुत कर रहे हैं। बेहद सरल और सीधी भाषा में लिखा गया यह भाषण आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण | APJ Abdul Kalam in Hindi Speech

एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण 500 शब्द (speech on apj abdul kalam).

आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकों और प्रिय छात्रों!

सबको मेरा नमस्कार।

आज विश्व प्रसिद्ध ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस है। मुझे इस बात की खुशी है कि इस मंच पर इस महान व्यक्ति के जीवन और विचार को आपके साथ शेयर करने का मौका मिला। अब्दुल कलाम भारत के सबसे महान व्यक्तित्व में से एक है।

डॉ. कलाम की पूरी जीवन यात्रा हर किसी के लिए और खासकर मेरे लिए सदैव ही प्रेरणा दायक रही है। एपीजे अब्दुल कलाम एक ऐसे शख्सियत थे, जिसने जीवन के संघर्षों को पछाड़कर अपनी नई राह बनाई। उन्होंने सिखाया कि अगर सूर्य की तरह चमकना हैं, तो पहले खुद को जलाना सीखना होगा।

15 अक्टूबर, 1931 को एक मुस्लिम परिवार में जन्मे अब्दुल कलाम प्रसिद्ध वैज्ञानिक और इंजीनियर थे। उनका पूरा नाम अवल पाकिर जैनुलबदीन अब्दुल कलाम है। तमिलनाडु के एक बहुत साधरण परिवार में पैदा अब्दुल कलाम बचपन से ही एक तेज छात्र और आज्ञाकारी बालक थे। उनके पिता पेशे से नाविक थे और मछुआरों को नाव किराए पर दिया करते थे। उनके माता पिता पढ़े लिखे नहीं थे।

घर चलने के लिए उनके पिता की बेहद कम आजीविका थी, इसलिए अपने पिता को आर्थिक मदद करने के लिए केवल 8 साल की उम्र में ही वो समाचार पत्र वितरित किया करते थे। उनके घर में बिजली नहीं थी, इसलिए वो ढिबरी की रोशनी में पढ़ाई करते थे। अब्दुल कलाम बचपन से ही लड़ाकू विमान उड़ाने का एक ही सपना देखते थे।

परीक्षा में सिर्फ एक रैंक से पीछे रहने के कारण उनका यह ख्वाब सदा के लिए अधूरा रह गया। अपने अध्यापक सुब्रह्मण्यम अय्यर से मिली प्रेरणानुसार बाद में उन्होंने एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में जाने का फैसला किया। एपीजे अब्दुल कलाम बच्चों और युवाओं में काफी लोकप्रिय थे। उन्हें साल 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कलाम को 1990 में पद्म विभूषण, 1981 में पद्म भूषण और 2000 में रामानुजन अवार्ड भी दिया गया है। अब्दुल कलाम की बातें हमेशा नई दिशा की ओर प्रेरित करती थी। उन्होंने करोड़ों आंखों को बड़े सपने देखना सिखाया। कलाम का एक अनोखा सिद्धांत था कि सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं, सपने वो हैं, जो हमें सोने ही नहीं देते।

साल 2015 में 27 जुलाई को हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनकी संपत्ति के बारे में यदि कहा जाये तो उनके पास संपत्ति के रूप में 2500 किताबें, 5 शर्ट, एक जोड़ जूते, एक कलाई घड़ी, 4 ट्राउजर्स और 3 सूट के अलावा कुछ भी न था। उनका जीवन काफी सादगीमय था लेकिन फिर भी लोगों को जीने की राह दिखाता था।

ऐसे महान व्यक्ति को मेरा शत शत नमस्कार।

Speech on APJ Abdul Kalam

एपीजे अब्दुल कलाम स्पीच 500 शब्दों में (APJ Abdul Kalam in Hindi Speech 500 words)

नमस्कार अतिथि महोदय और मेरे प्यारे साथियों।

विश्व की महान विभूतियों में से एक एपीजे अब्दुल कलाम एक दुर्लभ नेता थे। एपीजे अब्दुल कलाम बुद्धिमान और निस्वार्थ व्यक्ति थे। उनका राजनीतिक कद जाति और धर्म की भेदभावपूर्ण रेखाओं से बहुत ऊपर है। एपीजे अब्दुल कलाम इस दुनिया में 15 अक्टूबर 1931 को उस समय आए, जब भारत अंग्रेजों के कब्जे में था।

उनका जन्म तमिलनाडु में एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता एक नाव के मालिक थे जबकि उनकी माँ एक गृहिणी थी। इसके अलावा, कलाम के पांच भाई-बहन थे और वह सबसे छोटे थे। स्कूल में कलाम एक औसत छात्र थे लेकिन फिर भी मेहनती और होनहार थे।

उन्होंने युवा को सिखाया की असफलताओं से कभी विचलित नहीं होना चाहिए और हरदम अपने सपनों की और बढ़ते रहना चाहिए। सफलता एक बड़ी लड़ाई है। उस लड़ाई को जीतने के लिए आपके पास चार चीजें होनी चाहिए। पहला है लक्ष्य निर्धारित करना, दूसरा है लगातार ज्ञान प्राप्त करना, तीसरा है भक्ति के साथ मेहनत करना और चौथा है लगन। यदि आपके पास ये चार उपकरण हैं तो आप निश्चित रूप से अद्वितीय बन जाएंगे।

कलाम भारत के लिए एक महान संपत्ति थे। विज्ञान के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कलाम की अध्यक्षता में शांति और दक्षता की विशेषता थी। नेता आते-जाते रहते हैं। कभी-कभी हम कलाम जैसे प्रमुख व्यक्ति से मिलते हैं। उनका नाम निश्चित रूप से इतिहास में सबसे महान राष्ट्रपतियों में से एक के रूप में दर्ज किया जाएगा, जिसे भारत ने कभी देखा है।

साथ ही लोग उन्हें एक शानदार वैज्ञानिक के तौर पर भी याद करेंगे। वह व्यक्ति प्रत्येक भारतीय के लिए एक अनमोल रत्न था। भारतीय लोग एपीजे अब्दुल कलाम से प्यार करते हैं। मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साल 1960 में एपीजे अब्दुल कलाम ने ग्रेजुएशन प्राप्त किया। उसके बाद कलाम का जुड़ाव रक्षा अनुसंधान एवं विकास सेवा (DRDS) से हुआ।

कलाम के लिए बड़ी उपलब्धि तब मिली जब वह भारत के पहले सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SLV- III) के इसरो में प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। यह उपग्रह 1980 में रोहिणी उपग्रह की तैनाती के लिए जिम्मेदार था। इसके अलावा, कलाम ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) और SLV  दोनों प्रोजेक्ट सफल रहे। कलाम की प्रतिष्ठा में वृद्धि लाना।

इस आदमी के प्रयासों के कारण बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास संभव हुआ और कलाम ने “भारत के मिसाइल मैन” का सम्मानित खिताब अर्जित किया। आईजीएमडीपी में उनके कार्यकाल के दौरान कलाम ने अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, कमल पोखरण II परमाणु परीक्षण में एक प्रमुख व्यक्ति थे।

भारत के 11वें राष्ट्रपति होने का सम्मान एपीजे अब्दुल कलाम को गया। इसने उनके पहले से ही आदरणीय करियर में एक और जबरदस्त उपलब्धि को चिह्नित किया। यह अत्यधिक प्रशंसित व्यक्तित्व 2002 के राष्ट्रपति चुनाव में भारी अंतर से जीतने के बाद राष्ट्रपति बने।

उनके द्वारा कहा गई यह बात बिलकुल मेरे दिल के नजदीक है की कभी अपनी पहली जीत के बाद आराम न करें। क्योंकि अगर आप दूसरी में असफल होते हैं, तो लोग यह कहने के लिए इंतजार कर रहे होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ किस्मत थी।

APJ Abdul Kalam Speech in Hindi (500 Words)

आगे बढ़ने से पहले मैं यहां मौजूद हर व्यक्ति का स्वागत करना चाहता हूं। मैं यहां मौजूद सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे अब तक के सबसे अद्भुत व्यक्ति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में अपने शब्दों को साझा करने का यह खूबसूरत मौका दिया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वास्तव में अब तक के सबसे विनम्र, बुद्धिमान, निस्वार्थ, प्यार करने वाले और प्यारे नेताओं में से एक थे।

उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। वह भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। इतना ही नहीं, वह सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में से एक हैं। आइए पहले उसके बारे में थोड़ा और जान लेते हैं।

उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम था। उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था। अपने दिनों की शुरुआत से ही वह बहुत मेहनती व्यक्ति थे। बचपन में उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ आजीविका कमाने में अपने परिवार की मदद की। बहुत बुद्धिमान और होनहार होने के कारण उन्होंने अपना करियर और जीवन जल्द ही शुरू कर दिया।

उन्होंने अपनी सफलता के रास्ते में बहुत सी कठिनाइयाँ देखी। एक समय था जब उनकी बहन ने कॉलेज की फीस भरने के लिए अपने गहने बेच दिए थे। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह राष्ट्र की सेवा के लिए रक्षा विभाग में शामिल हो गए और यहीं से प्रसिद्ध वैज्ञानिक की सफलता की कभी न खत्म होने वाली कहानी की यात्रा शुरू हुई।

वह भारत के विभिन्न वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने परमाणु ऊर्जा के विकास के लिए काम किया। अपने काम के लिए उन्हें विविध पुरस्कार से नवाजा भी गया। डॉ. कलाम वर्ष 1988 में पोखरण-द्वितीय के परीक्षण में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक थे।

राजनीति ने डॉ कलाम को कभी आकर्षित नहीं किया। लेकिन वर्ष 2002 में, भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए नामित करने का अनुरोध किया। देश के बारे में सोचने और देश के लिए काम करने की उत्सुकता ने उन्हें हां कह दिया। वह सपनों और विचारों के व्यक्ति थे।

उन्होंने भारत को विश्व की महाशक्तियों में से एक बनाने का सपना देखा था। उन्होंने हमेशा सभी को कड़ी मेहनत करने और परिणाम के बारे में न सोचने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका मानना ​​था कि अगर आप मेहनत करेंगे तो आपको उसका फल भी जरूर मिलेगा।

कुछ अनगिनत प्रयास और योगदान डॉ. कलाम द्वारा राष्ट्र के लिए किए जाते हैं। वर्ष 1997 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। लेकिन, सबसे बड़ा दुख यह है कि अब हमारे बीच डॉ कलाम नहीं रहे। प्रबंधन संस्थान, शिलांग में अपना भाषण देते समय उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और वे गिर गए। बहुत प्रयासों के बाद भी, उन्होंने हमें छोड़ दिया। 27 जुलाई 2015 को भारत के इतिहास में सबसे दुखद दिनों में से एक बना दिया।

अंत में, मैं यह कहना चाहूंगा कि भले ही उन्होंने हमें छोड़ दिया, लेकिन वह अभी भी हमारे दिलों में प्रेरणा और प्रेम के रूप में हैं। उनके सुनहरे वचन और चमत्कारी कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। वह उच्च कद और मूल्य के व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें अपने राष्ट्र को बदलने का तरीका सिखाया और हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

APJ Abdul Kalam Motivational Speech In Hindi (500 शब्द)

मुझे आप सभी को संबोधित करने का यह शानदार अवसर देने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही खास दिन पर आज मैं आपको हमारे देश के महान व्यक्ति डॉ. अब्दुल कलाम के बारे में बताना चाहता हूं। बहुत कम लोग जानते हैं कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम उनका पूरा नाम अवुल पकिर ज़ैनुलदेबेन अब्दुल कलाम था। उन्हें ज्यादातर लोग ‘भारत का मिसाइल मैन’ और ‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’ के नाम से जानते है।

उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता एक मछुआरे थे। उन्हें बचपन से ही उड़ना पसंद था, वह अपने स्कूल टीचर से पूछते थे कि ये पक्षी हवा में कैसे उड़ता है? वह बचपन से ही बहुत होशियार थे और पढ़ना पसंद करता थे, लेकिन उसके परिवार के पास उसकी स्कूल फीस के लिए पर्याप्त आय नहीं थी।

परिवार की आर्थिक मदद के लिए वो सुबह जल्दी उठकर अखबार बेचने का काम करते थे। वह बहुत मेहनती और बुद्धिमान छात्र था और उसे विज्ञान और गणित के विषय बहुत पसंद थे। स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज, तिरुचिरापल्ली में प्रवेश लिया और 1954 में भौतिकी में डिग्री पूरी की। फिर मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन किया और 1955 में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।

डॉ. अब्दुल आलम बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे और आसमान की ऊंचाइयों को नापना चाहते थे, वह अपने सपने को साकार नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने अपनी कई असफलताओं से सीखा और अपने जीवन में कई सफलताएं हासिल की, जिन्हें हम कभी नहीं भूल सकते।

अब्दुल कलाम स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत के रक्षा विभाग में शामिल हो गए। एपीजे अब्दुल कलाम आजाद को 1992 में भारतीय रक्षा मंत्रालय में वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। 1998 में उनकी देखरेख में, पोखरण में दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया गया, जिसके बाद भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देशों की सूची में शामिल किया गया।

एक वैज्ञानिक के रूप में अब्दुल कलाम भारत में सभी अंतरिक्ष कार्यक्रमों और विकास कार्यक्रमों में शामिल थे। भारत की अग्नि मिसाइल विकसित करने के लिए कलाम को ‘मिसाइल मैन’ कहा जाता था। अब्दुल आलम ने तकनीकी और विज्ञान में अपना विशेष योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न के साथ-साथ पद्म भूषण, पदम विभूषण आदि से सम्मानित किया गया और दुनिया के 30 से अधिक विश्वविद्यालयों ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

वे वर्ष 2002 में भारत के राष्ट्रपति चुने गए। वे देश के पहले वैज्ञानिक और गैर-राजनीतिक राष्ट्रपति थे। उनकी दूरगामी सोच ने भारत के विकास को नई दिशा दी और युवाओं के प्रेरणास्रोत बने। 83 वर्ष की आयु में आईआईएम शिलांग में व्याख्यान देते समय, डॉ अब्दुल कलाम का 27 जुलाई 2015 को एक स्पष्ट हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

उनका निधन देश के लिए कभी न खत्म होने वाली क्षति है, उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और युवाओं की सेवा और प्रेरणा में बिताया और उनका निधन भी युवाओं को संबोधित करते हुए हुआ है। मेरी बात सुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण (Speech on Abdul Kalam in Hindi) पसंद आये होंगे। इसे आगे शेयर जरूर करें और कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • प्रेरणादायक भाषण
  • हिन्दी दिवस पर निबन्ध व भाषण
  • आत्मनिर्भर भारत पर भाषण

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  • Jivan Parichay (जीवन परिचय) /

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi: मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का संपूर्ण जीवन परिचय  

' src=

  • Updated on  
  • अक्टूबर 13, 2023

ए पी जे अब्दुल कलाम

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi: भारत रत्न से सम्मानित और ‘भारत का मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले मशहूर वैज्ञानिक डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) अपने बेहतरीन कार्यों के लिए आज भी जाने जाते हैं। डॉ कलाम वर्ष 2002 में भारत के 11वें राष्ट्रपति भी बने। डॉ कलाम ने भारत को प्रगतिशील बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुषकोडी गांव में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। 

क्या आप जानते हैं  डॉक्टर कलाम ने ISRO में भारत के पहले स्वदेशी सैटेलाइट लांच व्हीकल (SLV-III) के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एपीजे अब्दुल कलाम अपने कार्यों और अपनी प्रेरणादायक बातों के लिए आज भी याद किए जाते है। वहीं उनके जन्म दिवस को हर वर्ष ‘ विश्व छात्र दिवस ’ के रूप में मनाया जाता हैं। आइए जानते हैं ए पी जे अब्दुल कलाम का संपूर्ण जीवन परिचय। 

नामअवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम)
उपनाम मिसाइल मैन
व्यवसायइंजीनियर, वैज्ञानिक, लेखक, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ
जन्म तिथि 15-अक्टूबर 1931
जन्म स्थानधनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडु 
पिता का नाम जैनुल्लाब्दीन
माता का नाम असीम्मा
डॉ. कलाम का निधन27 जुलाई 2015, शिलांग, मेघालय
राष्ट्रपति11 वें (25 जुलाई 2002 – 25 जुलाई 2007)
सम्मान पद्म भूषण, पद्म विभूषण, भारत रत्न आदि 
आत्मकथा विंग्स ऑफ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी

This Blog Includes:

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का प्रारंभिक जीवन, इसरो में निभाई अहम भूमिका , क्यों कहा जाता है डॉ कलाम को मिसाइल मैन , द्वितीय पोखरण परमाणु परीक्षण में दिया अहम योगदान , डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मिसाइलों के नाम और उनकी विशेषताएं , डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का राजनैतिक सफर , डॉ कलाम का निधन , डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम की उपलब्धियां , डॉ. कलाम द्वारा लिखी गई प्रमुख पुस्तकें, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर लिखी गई जीवनी , डॉ. कलाम के 10 अनमोल विचार , सम्बंधित ब्लॉग.

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi: डॉ कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुषकोडी गांव में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। उनका पूरा नाम ‘अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम’ था। लेकिन उन्हें डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम और मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। उनके पिता का नाम ‘ जैनुलाब्दीन’ था, जो एक नाविक थे और उनकी माता का नाम ‘ असीम्मा ‘ था, जो एक गृहणी थी। डॉ कलाम के पांच भाई बहन थे। 

डॉ कलाम का शुरूआती जीवन संघर्षों से भरा रहा था। उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा जारी रखने के लिए अख़बार वितरित करने का कार्य भी किया था। उन्हें बचपन से ही सिखने की बहुत इच्छा थी। रामनाथपुरम, तमिलनाडु से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ कलाम वर्ष 1955 में वे मद्रास चले गए वहाँ उन्होंने ‘ मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ , चेन्नई में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। क्या आप जानते हैं डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम एक लड़ाकू पायलट बनना चाहते थे लेकिन उन्हें ‘भारतीय वायु सेना’ (IAF) की प्रवेश परीक्षा में नौवां स्थान मिला था। जबकि IAF ने केवल 8वीं रैंक तक ही रिजल्ट की घोषणा की थी इसलिए वह पायलट नहीं बन सके। 

यह भी पढ़ें – डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में एक वैज्ञानिक के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने ‘ हावरक्राफ्ट परियोजना’ पर काम किया। डॉ कलाम ने कुछ समय तक प्रसिद्ध वैज्ञानिक ‘ विक्रम साराभाई’ के साथ भी काम किया था। इसके बाद वह वर्ष 1962 में ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ ( ISRO) में आ गए, यहाँ उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते हुए सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजनाओं में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) ने ISRO में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तौर पर भारत के पहले स्वदेशी सैटेलाइट लांच व्हीकल SLV-III के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस प्रथम सैटेलाइट व्हीकल से भारत ने वर्ष 1980 में रोहिणी सैटेलाइट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा था। इस मिसाइल को बनाने में डॉ कलाम में अपना अहम योगदान दिया था, जिस वजह से उन्हें ‘ मिसाइल मैन’ की उपाधि से नवाजा गया। इसके बाद डॉ कलाम ने देश के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में कार्य किया और देश के लिए कई मिसाइलें बनाई। 

यह भी पढ़ें – जानिए सत्य, अहिंसा के पुजारी ‘महात्मा गांधी’ का संपूर्ण जीवन परिचय 

इसके बाद डॉ. कलाम ने वर्ष 1992 से 1999 तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में सेक्रेटरी के रूप में कार्य किया। वह प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी थे। वर्ष 1998 में दूसरे परमाणु परीक्षण में डॉ. कलाम ने महत्वपूर्ण तकनीकी और राजनीतिक भूमिका निभाई थी। इस सफल परमाणु परिक्षण के बाद ही तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को एक पूर्ण विकसित परमाणु देश घोषित किया और भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभरा।  

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi में अब हम उनकी कुछ प्रमुख मिसाइलों और उनकी विशेषताओं के बारे में बता रहे है। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:-

पृथ्वी सतह से सतह तक, कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल
रेंज-150–300 किमी
परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 
अग्नि री-एंट्री टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर ,शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल
रेंज- 700–900 किमी
त्रिशूलशॉर्ट रेंज 
सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल 
रेंज- 12 किमी
नाग एन्टी टैंक मिसाइल
दागो और भूल जाओ प्रणाली पर आधारित
सभी प्रकार के मौसम में काम करने में सक्षम 
आकाश मीडियम रेंज सतह से हवा में वार करने में सक्षम 
रेंज – 18 किमी
ब्रह्मोस  लड़ाकू विमानों, पनडुब्बियों, युद्धपोत के साथ-साथ जमीन पर मौजूद सिस्‍टम समेत कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म की मदद से लॉन्च किया जा सकता है।
स्पीड – 2,9000 किमी प्रति घंटा
ध्वनि की गति से भी तेज़ 
रेंज – 300 किलोमीटर से 800 किलोमीटर के बीच। 

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम 18 जुलाई 2002 को भारत के 11वें राष्ट्रपति बने। क्या आप जानते हैं कि डॉ कलाम भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ भारत रत्न’ प्राप्त करने वाले भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे। बता दें कि डॉ कलाम से पहले वर्ष 1954 में “ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ” और वर्ष 1963 में “ डॉ. जाकिर हुसैन ” को यह सम्मान प्रदान किया गया था। डॉ कलाम वर्ष 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति पद पर आसीन रहे और इसके बाद उन्होंने फिर से राष्ट्रपति चुनाव ना लड़ने का फैसला किया। राष्ट्रपति के पद से मुक्त होने के बाद डॉ कलाम ने देश के विभिन्न कॉलेज-संस्थानों में अध्यापन कार्य किया और कई पुस्तकें लिखी 

यह भी पढ़ें – ‘फादर ऑफ ग्रीन रिवॉल्यूशन’ कहे जाने वाले एम.एस. स्वामीनाथन के बारे में कितना जानते हैं आप? 

डॉ. कलाम ने विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान दिया है, जिसकी वजह से उन्हें वर्ष 1997 में भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने जीवन के बहुत से वर्ष रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के लिए काम करते हुए बिताए थे। 

देश का सर्वोच्‍च पद पर रहने के बाद भी डॉ. कलाम हमेशा अपना जीवन सादगी के साथ जीते रहे  उनका स्‍वभाव बेहद सहज, सरल और विनम्र था। वे हमेशा खुद को एक वैज्ञानिक और शिक्षक की तरह ही देखा करते थे। लेकिन 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) शिलांग में व्याख्यान देते समय हृदय गति रुकने से अचानक उनका निधन हो गया। 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) ने अपने जीवन में बहुत सी विपरीत परिस्थितियों का सामना किया था। लेकिन जीवन में उन्होंने कभी भी कठिन परिस्थितियों के आगे हार नहीं मानी। यही वजह रही है कि उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहा हैं। डॉ. कलाम को उनके कार्यों के लिए बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। जिन्हें नीचे दिए गए टेबल में बताया जा रहा हैं:-

2014डॉक्टर ऑफ़ साइंस 
2012डॉक्टर ऑफ़ लॉज़ (मानद उपाधि)
2011आई.ई.ई.ई. मानद सदस्यता
2010डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग 
2009मानद डॉक्टरेट
2009हूवर मेडल
2009वॉन कार्मन विंग्स अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड
2008डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग (मानद उपाधि)
2008डॉक्टर ऑफ साइन्स (मानद उपाधि)
2007डॉक्टर ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी की मानद उपाधि
2007किंग चार्ल्स II मेडल
2007डॉक्टर ऑफ साइन्स की मानद उपाधि
2000रामानुजन पुरस्कार
1998वीर सावरकर पुरस्कार
1997इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
1997भारत रत्न
1994विशिष्ट शोधार्थी
1990पद्म विभूषण
1981पद्म भूषण

यहाँ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) का जीवन परिचय के साथ ही उनके द्वारा लिखित कुछ पुस्तकों के बारे में बताया जा रहा है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

इंडिया 2020: ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम वर्ष 1998
विंग्स ऑफ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी वर्ष 1999
इगनाइटेड माइंड्स: अनलीजिंग द पॉवर विदिन इंडियावर्ष 2002
द ल्यूमिनस स्पार्क्स: ए बायोग्राफी इन वर्स एंड कलर्सवर्ष 2004
मिशन ऑफ इंडिया: ए विजन ऑफ इंडियन यूथवर्ष 2005
द लाइफ ट्री, पोयम्सवर्ष 2005
इनडोमिटेबल स्पिरिटवर्ष 2006
हम होंगे कामयाबवर्ष 2006
अदम्य साहसवर्ष 2006
इन्स्पायरिंग थॉट्स: कोटेशन सीरिजवर्ष 2007
यू आर बॉर्न टू ब्लॉसम (सहलेखन – अरुण तिवारी)वर्ष 2008
द फैमिली एंड द नेशन (सहलेखन – महाप्रज्ञ)वर्ष 2008
स्प्रिट ऑफ इंडियावर्ष 2010
फोर्ज योर फ्यूचर: केन्डिड, फोर्थराइट, इन्स्पायरिंगवर्ष 2014
बियॉन्ड 2020: ए विजन फॉर टुमोरोज इंडियावर्ष 2014
गवर्नेंस फॉर ग्रोथ इन इंडियावर्ष 2014
ट्रांसडेंस: माई स्प्रीचुअल एक्स्पीरिएंस विद प्रमुख स्वामीजी (सहलेखन – अरुण तिवारी)वर्ष 2015
लर्निंग हाउ टू फ्लाईवर्ष 2016
एनलाइटेंड माइंड्स वर्ष 2017
फेलियर इस द बेस्ट टीचरवर्ष 2018

यह भी पढ़ें – लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi में अब हम डॉ. कलाम के जीवन पर लिखी गई कुछ प्रमुख जीवनी के बारे में बता रहे है। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:-

इटरनल क्वेस्ट: जीवन और टाइम्स ऑफ डॉ कलाम एस चंद्र
द कलाम प्रभाव: राष्ट्रपति के साथ के मेरे वर्षपी.एम. नायर
डॉ. ए. पी.जे अब्दुल कलाम: भारत के विजनरीके. भूषण और जी कैट्याल
महात्मा अब्दुल कलाम के साथ मेरे दिनफ्रेट ए.के. जॉर्ज

यहाँ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन परिचय (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi) के साथ ही उनके कुछ अनमोल विचारों के बारे में भी बताया जा रहा है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा। 
  • महान शिक्षक ज्ञान, जूनून और करुणा से निर्मित होते हैं।
  • अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
  • सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
  • महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
  • मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।
  • अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
  • शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
  • किसी भी मिशन की सफलता के लिए, रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं।
  • जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता, कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। इस दुनिया में, डर की कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ही ताकत का सम्मान करती हैं।
  • APJ Abdul Kalam Full Name in Hindi: जानिए क्या है ए पी जे अब्दुल कलाम का पूरा नाम?
  • Books of APJ Abdul Kalam: ये हैं प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की किताबें
  • जानिए क्या था एपीजे अब्दुल कलाम के माता-पिता का नाम? – Leverage Edu
  • पढ़िए एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में 10 लाइन, जो कि आपको प्रेरित करेंगी – Leverage Edu
  • क्या आप जानते हैं कि अब्दुल कलाम की मृत्यु कब हुई? – Leverage Edu
  • डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान | Leverage Edu
  • Dr. A.P.J. Abdul Kalam: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में 20 लाइन
  • अब्दुल कलाम के शिक्षा पर विचार | Leverage Edu
  • क्या आप जानते हैं कि एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म कब हुआ था?
  • जानिए एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रत्न कब मिला? – Leverage Edu
  • जानिए डॉक्टर अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन क्यों कहा जाता है? – Leverage Edu

आशा है आपको डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

' src=

Leverage Edu स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म में बतौर एसोसिएट कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। नीरज को स्टडी अब्रॉड प्लेटफाॅर्म और स्टोरी राइटिंग में 2 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वह पूर्व में upGrad Campus, Neend App और ThisDay App में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविधालय से बौद्ध अध्ययन और चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय से हिंदी में मास्टर डिग्री कंप्लीट की है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

Thought of the day Mahan sapne dekhne walo ke mahan sapne jrur pure hote hai

शगुफ्ता जी, आपका धन्यवाद। ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

Resend OTP in

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

We’re fighting to restore access to 500,000+ books in court this week. Join us!

Internet Archive Audio

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  • This Just In
  • Grateful Dead
  • Old Time Radio
  • 78 RPMs and Cylinder Recordings
  • Audio Books & Poetry
  • Computers, Technology and Science
  • Music, Arts & Culture
  • News & Public Affairs
  • Spirituality & Religion
  • Radio News Archive

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  • Flickr Commons
  • Occupy Wall Street Flickr
  • NASA Images
  • Solar System Collection
  • Ames Research Center

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  • All Software
  • Old School Emulation
  • MS-DOS Games
  • Historical Software
  • Classic PC Games
  • Software Library
  • Kodi Archive and Support File
  • Vintage Software
  • CD-ROM Software
  • CD-ROM Software Library
  • Software Sites
  • Tucows Software Library
  • Shareware CD-ROMs
  • Software Capsules Compilation
  • CD-ROM Images
  • ZX Spectrum
  • DOOM Level CD

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  • Smithsonian Libraries
  • FEDLINK (US)
  • Lincoln Collection
  • American Libraries
  • Canadian Libraries
  • Universal Library
  • Project Gutenberg
  • Children's Library
  • Biodiversity Heritage Library
  • Books by Language
  • Additional Collections

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  • Prelinger Archives
  • Democracy Now!
  • Occupy Wall Street
  • TV NSA Clip Library
  • Animation & Cartoons
  • Arts & Music
  • Computers & Technology
  • Cultural & Academic Films
  • Ephemeral Films
  • Sports Videos
  • Videogame Videos
  • Youth Media

Search the history of over 866 billion web pages on the Internet.

Mobile Apps

  • Wayback Machine (iOS)
  • Wayback Machine (Android)

Browser Extensions

Archive-it subscription.

  • Explore the Collections
  • Build Collections

Save Page Now

Capture a web page as it appears now for use as a trusted citation in the future.

Please enter a valid web address

  • Donate Donate icon An illustration of a heart shape

President Dr. Apj Abdul Kalam Selected Speeches, Vol. 2

Bookreader item preview, share or embed this item, flag this item for.

  • Graphic Violence
  • Explicit Sexual Content
  • Hate Speech
  • Misinformation/Disinformation
  • Marketing/Phishing/Advertising
  • Misleading/Inaccurate/Missing Metadata

This item is part of a library of books, audio, video, and other materials from and about India is curated and maintained by Public Resource. The purpose of this library is to assist the students and the lifelong learners of India in their pursuit of an education so that they may better their status and their opportunities and to secure for themselves and for others justice, social, economic and political.

This library has been posted for non-commercial purposes and facilitates fair dealing usage of academic and research materials for private use including research, for criticism and review of the work or of other works and reproduction by teachers and students in the course of instruction. Many of these materials are either unavailable or inaccessible in libraries in India, especially in some of the poorer states and this collection seeks to fill a major gap that exists in access to knowledge.

For other collections we curate and more information, please visit the Bharat Ek Khoj page. Jai Gyan!

plus-circle Add Review comment Reviews

3,233 Views

8 Favorites

DOWNLOAD OPTIONS

For users with print-disabilities

IN COLLECTIONS

Uploaded by associate-eliza-zhang on November 30, 2018

SIMILAR ITEMS (based on metadata)

My Vision For India by Dr. A.P.J. Abdul Kalam

Following text is the speech delivered by former President of India, Dr. A.P.J. Abdul Kalam

I have three visions for India. In 3000 years of our history people from all over the world have come and invaded us, captured our lands, conquered our minds. From Alexander onwards the Greeks, the Turks, the Moguls, the Portuguese, the British, the French, the Dutch, all of them came and looted us, took over what was ours. Yet we have not done this to any other nation.

We have not conquered anyone. We have not grabbed their land, their culture and their history and tried to enforce our way of life on them. Why? Because we respect the freedom of others. That is why my FIRST VISION is that of FREEDOM. I believe that India got its first vision of this in 1857, when we started the war of Independence. It is this freedom that we must protect and nurture and build on. If we are not free, no one will respect us.

We have 10 percent growth rate in most areas. Our poverty levels are falling. Our achievements are being globally recognised today. Yet we lack the self-confidence to see ourselves as a developed nation, self-reliant and self-assured. Isn’t this incorrect? MY SECOND VISION for India is DEVELOPMENT. For fifty years we have been a developing nation. It is time we see ourselves as a developed nation. We are among top five nations in the world in terms of GDP.

I have a THIRD VISION. India must stand up to the world. Because I believe that unless India stands up to the world, no one will respect us. Only strength respects strength. We must be strong not only as a military power but also as an economic power. Both must go hand-in-hand. My good fortune was to have worked with three great minds. Dr.Vikram Sarabhai, of the Dept. of Space, Professor Satish Dhawan, who succeeded him and Dr. Brahm Prakash, father of nuclear material. I was lucky to have worked with all three of them closely and consider this the great opportunity of my life.

I was in Hyderabad giving this lecture, when a 14 year-old girl asked me for my autograph. I asked her what her goal in life is. She replied: I want to live in a developed India. For her, you and I will have to build this developed India. You must proclaim India is not an underdeveloped nation; it is a highly developed nation.

You say that our government is inefficient. You say that our laws are too old. You say that the municipality does not pick up the garbage. You say that the phones don’t work, the railways are a joke, the airline is the worst in the world, and mails never reach their destination. You say that our country has been fed to the dogs and is the absolute pits. You say, say and say. What do you do about it?

Dear Indians, I am echoing J.F.Kennedy’s words to his fellow Americans to relate to Indians ……. “ASK WHAT WE CAN DO FOR INDIA AND DO WHAT HAS TO BE DONE TO MAKE INDIA WHAT AMERICA AND OTHER WESTERN COUNTRIES ARE TODAY.”

'My Vision for India' is a speech delivered by India’s former President, Dr. A.P.J Abdul Kalam, in which he describes his three visions for India if it has to enter the comity of developed nations. He tries to make people realise their duties and motivate them to build a stronger India.

First vision: He recalls how India has, time and again, been looted by invaders. India, on the other hand, has never invaded any country because it respects the freedom of others. Modern India’s First War of Independence was fought in 1857. Having subsequently achieved independence, we need to protect this freedom, without which no one will respect us.

Second vision: India is growing economically and the rate of poverty is declining. The 10% GDP growth rate is a healthy sign. But Dr. Kalam observed that Indians have failed to see themselves as a group of self-reliant people. He, however, wants to see India as a developed and not just a developing nation.

Third vision: To see India strong, both economically and militarily, because people tend to respect those who are strong.

Finally, India could become as great a nation as the United States of America or any European country if its people stop criticising their own government and other institutions. A change in attitude is required. Instead of complaining, people should participate in the process of development by resolving problems on their own.

HindiKiDuniyacom

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य (10 Lines on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi)

भारत के महान वैज्ञानिक डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का वास्तविक नाम अबुल पाकिर जैनुल आब्दीन अब्दुल कलाम था। भारत के रक्षा और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके सम्मान में इन्हें “भारत का मिसाइल मैन” कहा गया। वे सादा जीवन जीते हुए उच्च विचारों वाले व्यक्ति थे। गैर हिन्दू होते हुए भी श्रीमद् भागवत गीता इन्हें कंठस्थ याद था। वे छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की तरफ प्रोत्साहित करते थे। कलाम सर ने ज्यादातर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रेरणादायक के क्षेत्र में कई किताबें लिखी थी।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर 10 लाइन (Ten Lines on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi)

आईये इन वाक्यों के सेट से हम भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के जीवन और कार्यों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते है।

Abdul Kalam par 10 Vakya – Set 1

1) अबुल पाकिर जैनुल आब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ।

2) इनका जन्म रामेश्वरम के धनुषकोडी ग्राम में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ।

3) बचपन से ही कलाम पढ़ने में बहुत होनहार थे और फाइटर पायलट बनना चाहते थे।

4) अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए कलाम अख़बार बेचने का भी कार्य करते थे।

5) अंतरिक्ष विज्ञान में स्नाकोत्तर इन्होंने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पूरा किया।

6) स्नातक के पश्चात् कलाम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में शामिल हुए।

7) DRDO के बाद 1962 में ISRO से जुड़ें और कई उपग्रह प्रक्षेपण कार्यों में शामिल हुए।

8) इन्हें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की सहमति से भारत का 11वां राष्ट्रपति चुना गया।

9) इनके योगदानों के लिए इन्हें 1997 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।

10) 25 जुलाई 2015 को IIM शिलांग में एक व्याख्यान के दौरान हार्ट अटैक से इनकी मृत्यु हो गयी।

Abdul Kalam par 10 Vakya – Set 2

1) एक गरीब परिवार में जन्मे अब्दुल कलाम ने अपनी मेहनत और लगन से वैज्ञानिक और राष्ट्रपति के तौर पर देश का मान बढ़ाया।

2) कलाम संयुक्त परिवार से थे, जिसमें लगभग 25 सदस्य थे।

3) कलाम सर ने पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान III (PSLV III) के परियोजना निदेशक के रूप में कार्य किया।

4) अंतरिक्ष विज्ञान की निपुणता ने उन्हें भारत के “मिसाइल मैन” नाम से लोकप्रिय बना दिया।

5) भारत की बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी और प्रक्षेपण यान प्रणालियों पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया था।

6) राजस्थान के पोखरण में हुए दुसरे सफल परमाणु परिक्षण में कलाम सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

7) भारतीय रक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में इन्होंने भारतीय रक्षा के लिए अग्नि मिसाइल प्रणाली के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

8) उनके जन्मदिन 15 अक्टूबर को तमिलनाडु में ‘युवा पुनर्जागरण दिवस’ का रूप में मनाते हैं।

9) भारतीय वायुसेना में 8 रिक्तियों में 9वां स्थान आने के कारण ये फाइटर पायलट बनने से चूक गये थे।

10) कलाम सर को 40 से अधिक विश्वविद्यालयों से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त थी।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के विचार और उनकी विचारधारा सदैव युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी। देश की सुरक्षा और शक्ति से लेकर आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में कलाम जी द्वारा किये गये योगदान हमेशा स्मरणीय रहेंगे। भारत की पकड़ अंतरिक्ष तक पहुंचाना हो या भारत को परमाणु शक्ति बना देने जैसे सभी कार्यों के लिए देश व देश के लोग हमेशा कलाम सर के आभारी रहेंगे।

संबंधित पोस्ट

महात्मा गांधी पर 10 वाक्य (10 lines on mahatma gandhi in hindi), अनुशासन पर 10 वाक्य (10 lines on discipline in hindi), जनसंख्या नियंत्रण मसौदा विधेयक पर 10 वाक्य (10 lines on draft bill for population control in hindi), भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर 10 वाक्य (10 lines on national flag of india in hindi), राष्ट्रवाद पर 10 वाक्य (10 lines on nationalism in hindi), देशभक्ति पर 10 वाक्य (10 lines on patriotism in hindi), leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Jagran Josh
  • Her Zindagi
  • Onlymyhealth
  • Vishvas News
  • वेब स्टोरीज
  • लोकसभा चुनाव 2024
  • जानना जरूरी है
  • चुनाव 2024: ग्राफिक्स
  • मैसी फर्ग्यूसन
  • क्या खरीदें
  • जागरण प्राइम

पॉलिटिक्स +

  • सोशल मीडिया
  • बिजनेस विज्डम
  • बचत और निवेश
  • बैंकिंग और लोन
  • एक्सपर्ट कॉलम

स्पोर्ट्स +

  • मूवी रिव्यू
  • बॉक्स ऑफ़िस
  • बॉलीवुड विशेष

लाइफस्टाइल +

  • रिलेशनशिप्स
  • खाना खज़ाना
  • फैशन/ब्यूटी
  • लेटेस्ट न्यूज़
  • लेटेस्ट लॉंच
  • वास्तु टिप्स
  • धर्म समाचार
  • धार्मिक स्थान
  • Did You Know
  • Select Language
  • English Jagran
  • ਪੰਜਾਬੀ ਜਾਗਰਣ
  • ગુજરાતી જાગરણ

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)

DR. APJ Abdul Kalam Biography एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुषकोडी गांव में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। उनका बचपन संघर्षों से भरा रहा है। कलाम साहब हमेशा सीखने की कला को महत्व देते थे। वह बचपन में अखबार बेचते थे क्योंकि उनके परिवार के पास ज्यादा पैसे नहीं थे और न ही उनके पिता जैनुलाब्दीन ज्यादा पढ़े लिखे थे।

  • Google News

कौन थे एपीजे अब्दुल कलाम?

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

एपीजे अब्दुल कलाम की प्रारंभिक जीवन

इसरो में कलाम साहब की एंट्री, एपीजे अब्दुल कलाम को क्यों कहा गया मिसाइल मैन.

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

पोखरण से भारत ने दुनिया को दिया था संदेश

कलाम साहब का राजनीतिक सफर.

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

एपीजे अब्दुल कलाम को मिले मुख्य पुरस्कार

वर्ष पुरस्कार प्रदाता
2014 डॉक्टर ऑफ़ साइन्स एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, ब्रिटेन
1998 वीर सावरकर पुरस्कार भारत सरकार
1997 भारत रत्न भारत सरकार
1990 पद्म विभूषण भारत सरकार
1981 पद्म भूषण भारत सरकार

एपीजे अब्दुल कलाम का निधन

Talk to our experts

1800-120-456-456

  • APJ Abdul Kalam Speech

ffImage

Long and Short APJ Abdul Kalam Speech In School

To the people of India, Dr APJ Abdul Kalam is no less than an inspiration. People had a great deal of admiration for him and addressed him as Sir APJ Abdul Kalam. This article consists of 3 types of APJ Abdul Kalam Speech In English For Students. The first one is a Long APJ Abdul Kalam Speech meant for students of class 9th and above. The second one is the usually spoken APJ Abdul Kalam Speech In School for students of class 5th and above while the third one is 10 lines About Abdul Kalam Speech for students of Class 1 and above for easier understanding.

Long APJ Abdul Kalam Speech In English For Students

Greeting everyone. Today, I am here to deliver a speech on APJ Abdul Kalam. Dr APJ Abdul Kalam’s full name was Avul Pakir Zainuldeben Abdul Kalam, very few people know him by his full name as he was mostly addressed as ‘Missile Man of India’ and ‘People’s President’. He was born into a very poor family in Rameswaram on October 15, 1931. 

Since childhood, he enjoyed flying, and was equally curious to know how birds fly in the air? He was very intelligent and enjoyed reading, but his family did not have sufficient income for his school fees, so to support his education, he would wake up early in the morning and ride a bicycle 3 kilometres from home to collect newspapers and sell them. 

He was admitted to St. Joseph's College, Tiruchirapalli, and later he went on to complete a degree in physics in 1954 and then studied at the Madras Institute of Technology and graduated in aeronautical engineering in 1955. Since his childhood, Dr Abdul Alam wanted to be a pilot but couldn’t make his dream come true. He learned from his mistakes and accomplished numerous achievements in his life. After completing his degree, Abdul Kalam entered the Defense Department of India. He has been one of the key figures in building the nuclear capabilities of India.

APJ Abdul Kalam was appointed to the Indian Ministry of Defense as a Technical Advisor in 1992, after which he served with DRDO and ISRO, the country's largest organization. Considered a national hero for successful nuclear tests in 1998, a second successful nuclear test was conducted in Pokhran the same year under his supervision, after which India was included in the list of nuclear-powered nations. Abdul Kalam has been active in all space programs and development programs in India as a scientist. For developing India's Agni missile, Kalam was called 'Missile Man.'Abdul Kalam made a special technological and scientific contribution, for which, along with Bharat Ratna, India's highest honour, he was awarded the Padma Bhushan, Padam Vibhushan, etc. He was also awarded an honorary doctorate by more than 30 universities in the world for the same. 

In 2002, he was elected President of India and was the country's first scientist and non-political president. He visited many countries during his tenure as President and led India's youth through his lectures and encouraged them to move forward.  ‘My vision for India’ was a Famous Speech of APJ Abdul Kalam delivered at IIT Hyderabad in 2011, and is to this day my favourite speech. His far-reaching thinking gave India's growth a fresh path and became the youth's inspiration. Dr Abdul Kalam died on July 27, 2015, from an apparent cardiac arrest while delivering a lecture at IIM Shillong at the age of 83. He spent his entire life in service and inspiration for the nation and the youth, and his death is also while addressing the youth. His death is a never-ending loss to the country.

Short APJ Abdul Kalam Speech In English For Students

Today, I am here to deliver a speech on Dr APJ Abdul Kalam. APJ Abdul Kalam was born to Jainulabdeen and Ashiamma on October 15, 1931. His father was a boat owner and his mother was a homemaker. His family's economic situation was not strong, so at an early age, he began helping his family financially.

He graduated in 1955 from the Madras Institute of Technology and graduated from St. Joseph's College, Tiruchirappalli, in Aerospace Engineering. He joined the Defense Research and Development Organization's (DRDO) Aeronautical Development Base as a Chief Scientist after his graduation. He won credit as Project Director-General for making India's first indigenous satellite (SLV III) rocket. It was his ultimate support that brought nuclear power to India. In July 1992, he was appointed Scientific Advisor to the Indian Ministry of Defence. As a national counsellor, he played a significant role in the world-famous nuclear tests at Pokhran II. In 1981, he was awarded the Padma Bhushan Award, in 1909 the Padma Vibhushan, and in 1997 the highest civilian award of India' Bharat Ratna 'for modernizing the defence technology of India and his outstanding contribution. 

From July 25, 2002 - July 25, 2007, he served as President of India, becoming famous among Indians and receiving a lot of attention from Indian youth. He became popular as the People's President. Kalam worked as a professor, chancellor, and assistant at many institutions after leaving office. He experienced serious cardiac arrest on the evening of July 27, 2015, and fell unconscious and died 2 hours later.

In 1999, Kalam published his autobiography and a book called The Wings of Fire. He has written many other books that are useful to the people of every generation.

10 Lines About Abdul Kalam Speech

Here are 10 lines from Abdul Kalam Inspirational Speech for Students, so that kids from classes 1, 2, and 3 can easily understand and form their speeches and get to know about APJ Abdul Kalam.

APJ Abdul Kalam’s full name is Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam .

He was born in Rameswaram, Tamil Nadu, on October 15th, 1931.

Kalam had been selling newspapers to support the income of his family.

In 1960, he studied aeronautical engineering at the Madras Institute of Technology.

His dream as a child was to become a fighter pilot.

After graduation, he entered the Defense Research and Development Organization (DRDO) as a scientist.

In 1969, he joined the Organization of Indian Space Research (ISRO).

Kalam Sir served as the Polar Satellite Launch Vehicle III Project Director (PSLV III).

His expertise in space science made him known as 'Missile Man of India’.'

He was the 11th President of India. On July 27th, 2015, he took his last breath.

arrow-right

FAQs on APJ Abdul Kalam Speech

1. Where can I get a speech written about APJ Abdul Kalam?

The students can find speeches on different influential personalities at Vedantu . At Vedantu, all a student has to do is sign in and they get unlimited access to limitless study material in PDF format or in plain text which helps them to boost their progress at a steady rate. You can also download free PDFs of your class subjects at Vedantu which are easy to understand and use. The students can find the speech on APJ Abdul Kalam at Vedantu and can easily use it at your convenience.

2. Why should I know about APJ Abdul Kalam in English?

The students should know about the different personalities who have brought respect and fame to our country. One such personality was Mr APJ Abdul Kalam who was not only a brilliant scientist but also the esteemed president of India. There are many accomplishments to his name which is something everyone should know. This helps in general knowledge questions and draws inspiration into the minds of students. It is also necessary for students to represent this information on paper in the form of writing. This helps them to enhance their English.

3. How long should the APJ Abdul Kalam Speech in English For Students be?

The students can write or present the speeches in three different ways. These are either a 10 line speech, short speech or a long speech. The 10 line speech is for students who are from the age group 5-8 which is very easy to understand. The next type is the short speech which a student from 5th grade and above can easily remember and understand. The third speech is the long speech which is for the students of class 9th and above. The long speech is written in a simple tone so that although long, the speech can be memorised easily without any alterations.

4. Is it hard to memorise the APJ Abdul Kalam Speech in English For Students?

The students can easily remember the words and tone of the APJ Abdul Kalam speech in English provided by Vedantu. This speech is written in such a manner that every student can have each word at the tip of their tongue. It is recommended that students revise their lines one by one by writing after they have done practising it. If a student can present the speech in front of someone else then they have already attained half progress. The rest half depends on whether you can write the speech in the same way without any problems arising or not.

5. Is it important to greet people at the beginning of APJ Abdul Kalam Speech in English?

The students must greet everyone present at the beginning of the speech. A speech has a written format where first you have to write an introductory paragraph, but even before that, you should always focus on writing a proper salutation paragraph. This indicates that the student has read the format and knows the basic principles of English writing skills. This is important for every student who wishes to score good marks in English written exams.

TOI logo

  • ahmedabad News

Winners of A P J Abdul Kalam Ignited Mind awards announced

Winners of A P J Abdul Kalam Ignited Mind awards announced

Visual Stories

speech on a.p.j abdul kalam in hindi

IMAGES

  1. apj abdul kalam inspirational speeches 44 quotes in hindi HD

    speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  2. 10 Lines On Apj Abdul Kalam

    speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  3. Short essay on APJ Abdul Kalam of Hindi in 100 words

    speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  4. Dr. A.P.J Abdul Kalam Most Inspirational Words in Hindi-Kalam Anmol

    speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  5. APJ Abdul Kalam quotes in Hindi

    speech on a.p.j abdul kalam in hindi

  6. Indian speech

    speech on a.p.j abdul kalam in hindi

VIDEO

  1. 10 lines on Dr APJ Abdul Kalam in hindi

  2. Dr.APJ Abdul Kalam speech। डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम मराठी भाषण।

  3. 20 lines on Dr APJ Abdul Kalam in hindi

  4. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 31 अनमोल विचार APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi

  5. A.P.J Abdul kalam 👏🤔🇮🇳🇮🇳|| अबुल कलाम की जीवनी || fact about Abdul Kalam #india #history #shorts

  6. A.P.J abdul kalam || Hindi best quotes

COMMENTS

  1. एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण

    एपीजे अब्दुल कलाम पर लम्बे तथा छोटे भाषण (Long and Short Speech on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi) भाषण - 1 (छोटे बच्चो के लिए छोटा भाषण)

  2. अब्दुल कलाम के भाषण "हम भारत के लिए क्या कर सकते हैं?"

    अब्दुल कलाम के भाषण "हम भारत के लिए क्या कर सकते हैं?" | Speech of A.P.J. Abdul Kalam on "What Can We Do for India ?" in Hindi Language! भारत के सन्दर्भ में मेरे तीन स्वप्न है । हमारे इतिहास के तीन हजार ...

  3. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम

    अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (अंग्रेज़ी: A P J Abdul Kalam), जो ...

  4. The Most Inspiring Speech Of Dr. APJ Abdul Kalam

    This is a hindi version of Dr. APJ Abdul Kalam Sir's Speech... I hope you will learn a lot from this speechINSTAGRAM:https://www.instagram.com/rofficaialposi...

  5. 1 गुण जिसने बनाया डॉ.अब्दुल कलाम को महान

    सद्गुरु भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में बता रहे ...

  6. एपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार

    एपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार. APJ Abdul Kalam quotes in Hindi नीचे दिए गए हैं-. इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।. शिक्षण एक बहुत ही महान ...

  7. एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण

    A.P.J Abdul Kalam Essay in Hindi, apj abdul kalam's speech, अब्दुल कलाम की कविता, 1 minute speech on apj abdul kalam in 500 words, in written, डॉ अब्दुल कलाम मराठी माहिती, about dreams, 3 visions for india, Quiz on APJ Abdul Kalam, आदि की ...

  8. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण

    APJ Abdul Kalam Motivational Speech In Hindi (500 शब्द) मुझे आप सभी को संबोधित करने का यह शानदार अवसर देने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही खास दिन पर आज मैं आपको हमारे देश के ...

  9. Dr. A.P.J. Abdul Kalam: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में 20 लाइन

    भारत के महान एयरोस्पेस वैज्ञानिक "डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम" (A.P.J. Abdul Kalam) जिन्हें हम "मिसाइल मैन" के नाम से भी जानते हैं। वह भारत के 11वें राष्ट्रपति भी रह चुके ...

  10. My Vision for India

    My Vision of India by Dr. A. P. J. Abdul KalamIn this famous speech delivered in IIT Hyderabad on 25 May 2011, Dr.APJ Abdul Kalam outlines his three visions ...

  11. मिसाइल मैन डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का संपूर्ण जीवन परिचय

    APJ Abdul Kalam Biography in Hindi: भारत रत्न से सम्मानित और 'भारत का मिसाइल मैन' कहे जाने वाले मशहूर वैज्ञानिक डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) अपने बेहतरीन कार्यों के लिए आज ...

  12. Dr A P J Abdul Kalam: 'My vision for India', IIT Hyderabad

    25 May 2011, IIT Hyderabad, Sangareddy district, Telangana, India. I have three visions for India. In 3000 years of our history people from all over the world have come and invaded us, captured our lands, conquered our minds. From Alexander onwards the Greeks, the Turks, the Moguls, the Portuguese, the British, the French, the Dutch, all of ...

  13. President Dr. Apj Abdul Kalam Selected Speeches, Vol. 2

    Hind Swaraj, Presidential Speeches, Apj Abdul Kalam Publisher Publications Division, Ministry of Information and Broadcasting, Govt. of India Collection HindSwaraj; JaiGyan Contributor Public Resource Language English Volume 2 . Notes. This item is part of a library of books, audio, video, and other materials from and about India is curated and ...

  14. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध (Abdul Kalam Essay in Hindi)

    ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध (Abdul Kalam Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 20, 2023. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जनसाधारण में डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के रुप में जाने ...

  15. My Vision For India by Dr. A.P.J. Abdul Kalam

    Summary. 'My Vision for India' is a speech delivered by India's former President, Dr. A.P.J Abdul Kalam, in which he describes his three visions for India if it has to enter the comity of developed nations. He tries to make people realise their duties and motivate them to build a stronger India. First vision: He recalls how India has, time ...

  16. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य

    ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर 10 लाइन (Ten Lines on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi) आईये इन वाक्यों के सेट से हम भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के जीवन और कार्यों से जुड़े कुछ ...

  17. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम APJ Abdul Kalam

    DR. APJ Abdul Kalam Biography एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुषकोडी गांव में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। उनका बचपन संघर्षों से भरा रहा है। कलाम साहब ...

  18. एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण || Speech on A.P.J. Abdul Kalam/Missile Man

    एपीजे अब्दुल कलाम पर हिन्दी में भाषण। प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए ...

  19. A. P. J. Abdul Kalam

    Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam BR (⫽ ˈ ə b d ʊ l k ə ˈ l ɑː m ⫽ ⓘ; 15 October 1931 - 27 July 2015) was an Indian aerospace scientist and statesman who served as the 11th president of India from 2002 to 2007. Born and raised in a Muslim family in Rameswaram, Tamil Nadu, he studied physics and aerospace engineering.He spent the next four decades as a scientist and science ...

  20. APJ Abdul Kalam Speech in English For Students

    Short APJ Abdul Kalam Speech In English For Students. Today, I am here to deliver a speech on Dr APJ Abdul Kalam. APJ Abdul Kalam was born to Jainulabdeen and Ashiamma on October 15, 1931. His father was a boat owner and his mother was a homemaker. His family's economic situation was not strong, so at an early age, he began helping his family ...

  21. Every student special : A.P.J ABDUL KALAM I #inspired #quotes #success

    Every student special : A.P.J ABDUL KALAM I #inspired #quotes #success #motivation #good #nevergiveup #learnenglish #Englishspeech #EnglishSubtitles #viralvideoシ. Succeed Speech 2.0 · Original audio

  22. Divyanshu Rai

    Student at Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University · Education: Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University · Location: Lucknow. View Divyanshu Rai's profile on LinkedIn, a professional community of 1 billion members. ... Hindi A. 2016 - 2017. View Divyanshu's full profile See who you know in common

  23. Indian speech

    #apj Abdul kalam speech #learnenglishthroughspeech #indian speechIf you're going through some tough times let this video give you the motivation to keep goin...

  24. Winners of A P J Abdul Kalam Ignited Mind awards announced

    Discover the winners of the Dr A P J Abdul Kalam Ignited Mind Children Creativity and Innovation Awards in Ahmedabad. Learn about the innovative ideas recognized and the impact of the awards on ...

  25. The Most Inspiring Speech: 4 True Rules To Success

    Watch Dr. APJ Abdul Kalam, the former president of India, deliver a beautiful speech with big English subtitles on the four true rules to success.

  26. APJ Abdul Kalam quotes in Hindi

    Top rules of success by Dr A P J Abdul kalam and Success quotes of APJ Abdul Kalam or abdul kalam ke vichar in hindi. This video is entirely in hindi languag...

  27. 'What Did I Learnt'

    'What Did I Learnt' - Dr. A.P.J. Abdul Kalam.Video Credit - Vivekanand Study Circle IIT MADRAS.#ytshorts #motivation #shortsfeed #youtubeshorts#apjabdulkalam...

  28. APJ Abdul Kalam Hindi motivation speech #shorts #apj_abdul_kalam

    APJ Abdul kalam motivational speech || #apj_abdul_kalam_quotes #shorts #viralshorts#apjabdulkalam #abdulkalamquotes#inspiration#lifelessonsquotes #abdulkalam...