HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

इंजीनियर (अभियंता) पर निबंध Essay On Engineer In Hindi

इंजीनियर (अभियंता) पर निबंध Essay On Engineer In Hindi:  आज के निबंध को आप  Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi अथवा  अभियंता पर निबंध  के रूप में पढ़ सकते हैं.

जीवन में हर व्यक्ति के सपने होते हैं जिन्हें वह पूरा करने का प्रयत्न करतब हैं. मेरा भी एक सपना हैं. Engineer बनना.

आज के इंजिनियर हिंदी एस्से में हम छोटे बच्चों के लिए काल्पनिक निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के लिए यहाँ छोटा बड़ा  इंजीनियर पर निबंध  बता रहे हैं.

इंजीनियर (अभियंता) पर निबंध Essay On Engineer In Hindi

100 शब्द निबंध

जीवन में सही दिशा में आगे बढने के लिए एक लक्ष्य का होना परम आवश्यक हैं. यदि लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसी को पूर्ण करने का प्रयास किया जाए तो बहुत संभव है कि जल्द ही उसे प्राप्त किया जा सकता हैं.

हर व्यक्ति का जीवन में एक लक्ष्य होता है जिसे वह पूरा करने का प्रयास करता हैं. भविष्य में मैं इंजीनियर बनना चाहता है. यह मेरा लघुकालीन जीवन लक्ष्य हैं. इमानदारी के साथ कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के जरिये मैं अपने मुकाम को पा सकता हूँ.

इस पोस्ट पर पहुचकर मैं लोगों की भलाई के अधिक कार्य कर सकुगा. इस मंजिल तक पहुचने के लिए गीता के एक श्लोक जिनमें भगवान कृष्ण अर्जुन से कहते है कि तुम अपने कर्म किये जा फल की चिंता मत कर को अपने जीवन का ध्येय मानकर सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकुगा.

यदि मैं इंजीनियर होता निबंध (400 शब्द)

सभी व्यक्ति का जिंदगी में कुछ ना कुछ बनने का सपना होता है और सभी लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। अगर मैं मेरी बात करूं तो मुझे बचपन से ही इंजीनियर बनने का काफी ज्यादा शौक है

और मैं आगे चलकर  इंजीनियर बनने के लिए अभी से ही काफी मेहनत भी कर रहा हूं, क्योंकि इंजीनियर बनना मेरा सपना है। इंजीनियर बन कर मैं काफी चीजों में सुधार करना चाहता हूं।

इंजीनियर डिफरेंट टाइप के होते हैं जैसे कि केमिकल इंजीनियर, आर्किटेक्चर इंजीनियर, बिल्डिंग इंजीनियर, फूड इंजीनियर इत्यादि।

अगर मैं मेरी व्यक्तिगत बात करूं तो मै आगे चलकर के एग्रीकल्चर इंजीनियर बनना चाहता हूं, क्योंकि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है परंतु इसके बावजूद भी हमारे देश में किसानों की हालत काफी ज्यादा खराब है, जिसका मुख्य कारण है उन्हें एग्रीकल्चर की सही जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है।

मैं अगर एग्रीकल्चर इंजीनियर होता तो मैं किसानों को उन्नत खेती करने के अलग अलग तरीके बताता, साथ ही कौन सी फसल पैदावार ज्यादा देती है इसके बारे में भी उन्हें जानकारी देता ताकि वह उन्नत खेती करके अधिक से अधिक फसल की पैदावार कर सकें.

अपनी आर्थिक स्थिति को फसलों को बेच करके ठीक कर सकें, ताकि हमारे देश का किसान भी खुशहाल बने और उसका परिवार भी एक सुखी जीवन व्यतीत करें।

इसके साथ ही मैं फसलों, पेड़ पौधों और फलों की नई नई प्रजातियों को खोज करने में भी अपना टाइम देता ताकि इंडिया खेती के अलावा फसलो की भी नई नई वैरायटी को पैदा करें और उसका प्रोडक्शन बाहर करके अपनी जीडीपी को मजबूत बनाएं। 

अगर मैं एग्रीकल्चर इंजीनियर होता तो मैं सिंचाई करने की नई नई टेक्नोलॉजी और तरीकों को भी ढूंढने पर रिसर्च करता, ताकि कम से कम पानी में फसलों को सही मात्रा में सिंचाई प्राप्त हो और उनकी पैदावार अच्छी हो।

इसके अलावा मै फसलों को हानिकारक कीटाणुओं से बचाने के लिए इको फ्रेंडली दवाइयों के ऊपर भी रिसर्च करता और उसे किसानों के लिए उपलब्ध करवाता ताकि किसान अपनी फसलों में हानिकारक केमिकल से बनी हुई खादों का इस्तेमाल ना करें।

इसके अलावा मैं गवर्नमेंट को इस बात का भी सुझाव देता कि कैसे वह इंडिया में एग्रीकल्चर की फील्ड में सुधार लाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर सकती हैं। मुझे भरोसा है कि एक दिन मै अपने इंजीनियर बनने के सपने को अवश्य पूरा करूंगा और जो मैंने सोचा है, उसे भी करूंगा।

Essay On Engineer In Hindi 500 words

इंजीनियर बनना मेरा सपना इसलिए भी है क्योंकि मैं इस पद तक इसलिए नहीं पहुचना चाहता हूँ ताकि मुझे पद पैसा और शौहरत मिले. बल्कि मैं अपने मस्तिष्क का सही उपयोग करते हुए देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दे सकू.

देश के सरंचनात्मक ढाँचे के निर्माण में इंजिनियर का अहम योगदान होता हैं. जीवन में लक्ष्य बनाने का भी बड़ा महत्व हैं. बिना किसी विशेष दिशा तथा उद्देश्य के यूँ ही जीवन भर भागते रहने से कुछ भी अर्जित नहीं होता हैं.

जब तक हम अपने जीवन को सार्थक दिशा में ले जाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेगे हम सही मुकाम तक नहीं पहुच पाएगे.

बिना गोल के कभी भी लक्ष्य का अर्जन नहीं होता हैं. जब मैं मेट्रिक की पढाई कर रहा था तभी मुझे बड़े होकर इंजिनियर बनने की प्रेरणा मिली. और मैंने निश्चय कर लिया था कि सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर चलते हुए मैं इंजिनियर बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकू.

स्कूल के बाद कॉलेज की शिक्षा के समय ही मेरा जीवन लक्ष्य यथावत ही रहा. मैं सब कुछ विषयों को छोड़कर अपने पथ पर अग्रसर रहा. मेरे बहुत से साथी और पिताजी के दोस्त इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. जब भी मैं उन्हें देखता हूँ मेरी प्रेरणा को और अधिक बल मिलता हैं.

इंजीनियरिंग करने का मेरा दूसरा कारण मेरे पिताजी भी हैं. वे इस क्षेत्र में करियर बनाने के विषय में सकारात्मक सोच रखते हैं. वे मुझे न सिर्फ इस क्षेत्र के प्रमुख कार्यों तथा राष्ट्र की उन्नति में इंजिनियर के योगदान की चर्चा भी करते हैं.

इंजीनियरिंग एक विस्तृत क्षेत्र है जिनमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल, केमिकल, माइनिंग, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं. मुझे कंप्यूटर साइंस में अधिक रूचि होने के कारण मैं इसे ही अपने करियर के रूप में देख रहा हूँ.

मेरे जीवन का सपना इंजीनियर बनने का इसलिए भी जगा क्योंकि मैं चाहता था कि बड़ा होकर देश की प्रगति में प्रत्यक्ष भागिदार बनू, कुछ नया सोचू तथा नया कर पाऊ. इसके लिए इंजीनियरिंग से बढ़कर कोई अच्छा क्षेत्र नहीं हो सकता हैं. जब पहली बार मैंने अपने ड्रीम गोल के बारे में अपने अपने पापा को बताया तो उनका यही जवाब था क्या कंप्यूटर साइंस से करोगो.

क्योंकि मैं बचपन से ही कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का काफी शौकीन रहा हूँ. मेरे ड्रीम को पूरा करने के लिए पापा का योगदान सबसे बड़ा हैं उन्होंने मुझे अच्छी कम्पनी का एक कंप्यूटर तथा लैपटॉप भी ला दिया. बस यही मेरी जर्नी की विधिवत शुरुआत थी जहाँ से मैं हर दिन अपने लक्ष्य के और करीब पहुच रहा था. वाकई यह मेरे जीवन का एक यादगार पल भी था.

बाहरवीं में मेरा विषय कंप्यूटर साइंस ही था मैं खूब मन लगाकर पढाई करने लगा. साल के अंत में नतीजे भी मेरे लिए हौसला बढाने वाले थे. मैंने फर्स्ट डिविजन से 12 वीं पास की तथा कंप्यूटर साइंस में अपनी क्लाश के सभी छात्रों से मेरे प्राप्तांक सबसे अधिक थे.

मेरे सपने को पूरा करने की बुनियाद तैयार हो चुकी थी. आगे की पढाई के लिए मुझे एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल गया. यहाँ मुझे बेहद उच्च स्तरीय विषेयज्ञो का ज्ञान पाने का अवसर मिला.

मैं उनसे इंजीनियरिंग के बारे में जानकारियाँ प्राप्त करता रहा. उन्हें भी मेरे जूनून और काबिलियत पर पूर्ण यकीन था वो कहा करते थे कि एक दिन तुम अपने सपने को अवश्य पूरा करोगो.

इंजीनियर्स डे

15 सितम्बर को हर साल अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) हमारे देश में मनाया जाता हैं. इस दिन भारत के महान इंजिनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी का जन्म दिन हैं.

इस दिन को इंजिनियर दिवस के रूप में मनाकर उनके अभूतपूर्व कार्यों तथा राष्ट्र के प्रति योगदान के लिए हम उनकों श्रद्धांजली अर्पित करते हैं.

आज दुनियां इतनी आगे बढ़ चुकी है हर काम मशीनों तथा तकनीक के सहारे संभव हो पाया है तो इसमें इंजीनियर्स का बहुत बड़ा योगदान हैं.

आज के दस वर्ष पूर्व के संसार और आज में हम जो कुछ परिवर्तन देख रहे है ये सब हमारे इंजीनियरों की मेहनत और लग्न का नतीजा हैं.

अच्छे अच्छे वाहन, सड़के, पुल, भवन, कंप्यूटर, स्मार्ट फोन तथा तमाम वो सुख सुविधा के साधन जिनका हम उपभोग कर रहे है वो इंजीनियरों के मष्तिष्क की उपज का परिणाम हैं.

My dream a computer engineer.

Mujhe computer ka accha knowledge h jisse main computer engineer ki padhayi krna chahti hu aur yahi mera mera dream bhi h

Great my friend

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Yatra

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य इंजीनियर बनना

दोस्तो आज हमने Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi लिखा है मेरे जीवन का लक्ष्य इंजीनियर बनना पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए है.  जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है इस लेख में हमने बताया है कि लक्ष्य निर्धारित करके एक व्यक्ति कैसे इंजीनियर बन सकता है और Engineer बन कर वह समाज कि किस प्रकार सेवा कर सकता है.

इंजीनियर बन कर किसी व्यक्ति को सिर्फ पैसा ही नहीं कमाना होता है उसे देश की सेवा कर के आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करना होता है. यह हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है. इनके कारण ही हम प्रतिदिन नई नई तकनीके देख पाते हैं और अपने जीवन को सरल बना पाते है.

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi

जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह वैसा ही हो जाता है जब हम किसी रेस में दौड़ते रहते हैं लेकिन उसमें अंत रेखा होती ही नहीं है जिससे हम जीवन भर तोड़ते ही चले जाते हैं लेकिन कोई लक्ष्य हासिल नहीं होता है.

उसी प्रकार जीवन में भी अगर हम कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं तो पूरे जीवन भर हम बिना लक्ष्य के इधर उधर भटकते रहते है. इसीलिए लोग सफल नहीं हो पाते हैं और असफलता से निराश होकर कुछ गलत कदम उठा लेते है.

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi

बिना लक्ष्य के लोग कुछ भी काम करते रहते हैं जैसे कि आपने अपने ही दोस्तों में देखा होगा कि अगर कोई काम आप लक्ष्य लेकर कर रहे हैं और आपका दोस्त आपको देख लेता है तो बिना कुछ सोचे समझे वही लक्ष्य वह तैर कर लेता है लेकिन थोड़ी सी कठिनाई आने पर है उसे छोड़ देता है फिर दूसरा कोई और काम अपना लेता है जिससे वह जिंदगी भर ऐसा ही करता रहता है और किसी भी काम में सफल नहीं हो पाता है.

मेरे जीवन का लक्ष्य है मैंने कक्षा दसवीं से ही निर्धारित कर लिया था कि मुझे बड़ा होकर एक अच्छा होनहार और ईमानदार इंजीनियर बनना है. ताकि मैं देश की सेवा कर सकूं और देश का विकास करने में सहायता कर सकूं. यह मेरे जीवन का अहम पर था जब मैंने अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित किया अगर मैं उस समय लक्ष्य निर्धारित नहीं करता तो शायद आज इंजीनियर बनने की तैयारी नहीं कर रहा होता.

यह भी पढ़ें –  Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Teacher in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य शिक्षक बनना

चूँकि मैंने कक्षा दसवीं निर्धारित कर लिया था कि मुझे इंजीनियर बनना है इसलिए आज मैं कॉलेज में सही विषय का चुनाव कर पाया और जी जान लगा कर उसकी तैयारी भी कर रहा हूं.

अब बात मैंने इंजीनियरिंग कि अपना लक्ष्य क्यों चुना ?

मैं बचपन से ही अपने आसपास इंजीनियर लोगों को ही देखता आया हूं और मेरे पिताजी भी एक इंजीनियर है जिसके कारण हमारे घर में लगभग रोज ही इंजीनियर लोग मेरे पिताजी से मिलने आया करते थे मैं उनकी बातों से बहुत प्रभावित होता था और फिर मैंने पिताजी से पूछा कि एक इंजीनियर क्या-क्या कार्य कर सकता है.

तब पिता जी ने बताया कि एक इंजीनियर का हमारे देश में बहुत महत्व होता है एक इंजीनियर के कारण ही देश का सही मायने में विकास होता है क्योंकि एक इंजीनियर की उन सभी जगहों पर जरूरत पड़ रही होती है जहां पर कितना किसी प्रकार का निर्माण हो रहा होता है.

चाहे फिर वो इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल, केमिकल, माइनिंग, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में एक इंजीनियर की ही आवश्यकता होती है इसलिए यह देश के विकास के लिए एक अहम व्यक्ति होता है.

यह भी पढ़ें –  मोबाइल फोन पर निबंध – Essay on Mobile Phone in Hindi

यह सुनकर मैं बहुत प्रभावित हुआ मुझे लगा कि अगर मैं भी इंजीनियर बन जाता हूं तो मैं भी देश के निर्माण मैं सहायक होगा और इससे हमारा देश दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा इसलिए मैंने अपने जीवन का लक्ष्य इंजीनियर बनना रखा.

एक दिन मैंने पिताजी से कह दिया कि मैं भी आपकी तरह इंजीनियर ही बनूंगा तब उन्होंने पूछा कि तुम किस तरह के इंजीनियर बनना चाहते हो तुम्हे क्या पसंद है?

फिर मैंने उनको बताया कि मैं कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहता हूं मुझे कंप्यूटर चलाने में बहुत ही रुचि है. यह बात होने की कुछ दिनों बाद मेरे पिताजी ने मुझे एक लैपटॉप लाकर दिया जिसकी सहायता से मुझे कंप्यूटर की और अधिक जानकारी मिलने लगी यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था. क्योंकि मैं जो बनना चाहता था मैं उसकी राह पकड़ चुका था यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था.

फिर मुझे विश्वास हो गया कि मैं अपने लक्ष्य को पा सकता हूं इसलिए मैंने कक्षा बारहवीं में कंप्यूटर साइंस विषय का चुनाव किया और मैंने खूब मेहनत की और अंत में जब परीक्षाओं का रिजल्ट आया तब मैं 12वीं क्लास का टॉपर था. यह देख कर मैं बहुत ही प्रसन्न हुआ मेरी मेहनत रंग लाई थी क्योंकि मेरा लक्ष्य निर्धारित था.

विद्यालय में मेरे अच्छे नंबर आने के कारण मुझे एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल गया और वहां पर मैंने कंप्यूटर साइंस विषय का ही चुनाव किया. कॉलेज में आने के बाद मुझे एक से एक अच्छे प्रोफ़ेसर मिले इस दिन की सहायता से मुझे कंप्यूटर साइंस फील्ड में बहुत कुछ सीखने को मिला, कभी-कभी तो ऐसी बातें सामने आती कि मैं उनको देखकर चौक जाता. यह मेरे लिए किसी सपने के साकार होने के जैसा ही था.

कॉलेज के दिनों में मैंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात मेहनत की हालांकि कभी कभी निराशा जरूर होती थी क्योंकि कुछ चीजें समझ में नहीं आ पाती थी लेकिन फिर मैं जब दूसरे दिन प्रोफ़ेसर से वह बातें डिस्कस करता था तब मुझे समझ में आ जाता था.

यह भी पढ़ें –  Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना

और मुझे फिर एक नया हौसला मिलता था. मेरे कॉलेज के प्रोफ़ेसर भी मुझे कहते थे कि आप एक दिन अच्छे कंप्यूटर इंजीनियर बनोगे. बस इस छोटी सी सराहना के कारण मुझे इतना आत्मविश्वास मिलता है कि मेरी सारी निराशा दूर हो जाती थी.

कॉलेज में अव्वल नंबरों से पास होने के बाद मैंने एक बहुत बड़े इंजीनियर के साथ काम करना चालू किया और आज मैं एक सफल कंप्यूटर इंजीनियर हूं. मुझे खुशी है कि मैं मेरे लक्ष्य पर डटा रहा और मैंने आखिरकार मेरा कंप्यूटर इंजीनियरिंग का लक्ष्य प्राप्त ही कर लिया.

मैं आप सभी से भी कहना चाहूंगा कि आपको भी अपना लक्ष्य पहले से ही निर्धारित कर लेना चाहिए ताकि हम जीवन में इधर-उधर नहीं भटकते रहे.

यह भी पढ़ें –

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi  आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

10 thoughts on “Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य इंजीनियर बनना”

I ma electrical engineer

This is a osam essay I really like this website

Thank you NISHA for appreciation keep visiting Hindi yatra.

bahut acchaa likha hai , thanks for the help

Welcome shreeya

It is good but we are in 10th standard so we need long theory

Thank you Farzan khan, we are update this post soon.

superb i really like this website only

Thank you anas khan, keep visiting our website.

Leave a Comment Cancel reply

Samsung Galaxy A55 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

मैं एक इंजीनियर क्यों बनना चाहता हूँ पर लंबा निबंध | why i want to be an engineer

engineer essay in hindi

why i want to be an engineer: यह हमेशा सलाह दी जाती है कि हम सभी को अपने जीवन में अपने लक्ष्य के बारे में निर्णय लेना चाहिए। यह हमारे जीवन को रोचक और उद्देश्यपूर्ण बनाता है। जब हम अपने बचपन के चरण में होते हैं तो हम नहीं जानते कि लक्ष्य का क्या अर्थ है। हम बस वही बनना चाहते हैं जो हम अपने आसपास देखते हैं। हम में से कई लोग बचपन से ही किसी न किसी पेशे के आकर्षण से आकर्षित हो जाते हैं जबकि हम में से कुछ बड़े होने तक अपने लक्ष्य को लेकर भ्रमित रहते हैं। हमारे बीच कई बच्चे ऐसे हैं जिनके लक्ष्य बड़े होने के साथ-साथ बदलते रहते हैं।

मैं एक इंजीनियर क्यों बनना चाहता हूँ पर लंबा निबंध | why i want to be an engineer in hindi

मैं बचपन से ही इंजीनियरिंग के पेशे से बहुत प्रभावित था और इस तरह मैंने भविष्य में इंजीनियर बनने का फैसला किया। मैंने इंजीनियरिंग के पेशे के लिए अपने जुनून को एक लंबे निबंध के रूप में विस्तृत किया है। इस विषय पर निबंध लिखने का विचार प्राप्त करने में विद्यार्थियों के लिए यह सहायक हो सकता है।

  • 0.1 1200 शब्द निबंध – एक इंजीनियर बनने का मेरा जुनून
  • 0.2 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • 1 दशहरा निबंध
  • 2 होली निबंध
  • 3 सावन माह पर निबंध

1200 शब्द निबंध – एक इंजीनियर बनने का मेरा जुनून

हम सभी अपने जीवन में कुछ बनने या करने की ख्वाहिश रखते हैं और इसे ही हमारे जीवन का लक्ष्य कहा जाता है। इस दुनिया में हर व्यक्ति का लक्ष्य उसकी पसंद और रुचि के अनुसार अलग-अलग होता है। हमारे जीवन का लक्ष्य हमें हमारे सपनों में परेशान करता है और इस प्रकार हमें अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है। उच्च सपने देखना और उसी के लिए काम करना हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और अपने जीवन में सफल होने में मदद कर सकता है।

इंजीनियरिंग मेरे जीवन का जुनून है

इंजीनियरिंग एक महान पेशा है और इसे बहुत सम्मान के साथ प्रस्तुत किया जाता है। मुझे बचपन से ही इंजीनियरिंग के पेशे का शौक रहा है। जब मैं प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहा था तो हमें विभिन्न व्यवसायों के बारे में पढ़ाया जाता था। मेरे शिक्षक ने विभिन्न व्यवसायों के कार्यों के बारे में बताया। मुझे एक इंजीनियर के पेशे के बारे में तब जिज्ञासा हुई जब मेरे शिक्षक ने इसे समझाया। तभी मेरे मन में इंजीनियरिंग प्रोफेशन के लिए जुनून पैदा होने लगा। जब मैं घर गया तो मैंने अपने माता-पिता से इंजीनियरों और इस महान पेशे के बारे में पूछा। उन्होंने मुझे इंजीनियरों और राष्ट्र में उनकी भूमिका के बारे में बताया। जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया, मैंने इस पेशे के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाना शुरू किया। इसके अलावा, मुझे बहुत अच्छा लगा जब मैंने पहली बार सिविल इंजीनियरों को साइट पर काम करते देखा। मैंने भी भविष्य में सिविल इंजीनियर बनने का फैसला किया।

इंजीनियर बनने का निर्णय लेने के कई कारण

हम अपने जीवन में जो लक्ष्य चुनते हैं, वह उस विशेष पेशे में प्यार और रुचि के कारण होता है। हमारे जीवन की महत्वाकांक्षा के रूप में किसी विशेष पेशे को रखने के लिए हम सभी के पास कुछ या अन्य कारण हैं। मुझे इंजीनियरिंग के पेशे का बहुत शौक है और भविष्य में एक सफल इंजीनियर बनने की इच्छा रखता हूं। मैंने कुछ कारणों को सूचीबद्ध किया है जिन्होंने मुझे इंजीनियरिंग के पेशे की ओर आकर्षित किया।

काम करने में रचनात्मकता

एक इंजीनियर का काम नवाचार और रचनात्मकता से भरा होता है। इंजीनियर नए विचारों को अपनाते हैं और कुछ नया और दिलचस्प बनाने के लिए उसी पर काम करते हैं। एक इंजीनियर का काम कभी उबाऊ नहीं होता बल्कि रचनात्मकता से भरा होता है। हर दिन कुछ न कुछ नया करना होता है और अलग-अलग नई चीजों पर काम करना होता है। यह इस पेशे को दिलचस्प बनाता है।

विभिन्न चुनौतियों के बिना एक काम वास्तव में उबाऊ है। चुनौतियां हमारे जीवन में विभिन्न नई चीजों के बारे में सीखने में मदद करती हैं। यह भी कहा जाता है कि जीवन में जोखिम उठाए बिना सफलता संभव नहीं है। मुझे अलग-अलग चुनौतियों से जुड़ा काम पसंद है क्योंकि यह हमें जीवन के अलग-अलग खूबसूरत अनुभव देता है। यह हमारे जीवन को भी रोचक बनाता है। मैं एक इंजीनियर के रूप में चुनौतियों और मस्ती से भरे पेशे में काम करके बहुत कुछ सीखूंगा।

  • मेरे देश के लोगों की सेवा करें

समाज को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में एक इंजीनियर का बहुत बड़ा योगदान होता है। कई बुनियादी ढांचे और मशीनों के निर्माण के पीछे वे महान दिमाग हैं। इन सुविधाओं ने लोगों के जीवन को और अधिक सुविधाजनक बना दिया है। एक इंजीनियर के रूप में मुझे अपने काम से देश के लोगों की सेवा करने का अच्छा मौका मिलेगा।

  • मेरे देश को उन्नत बनाओ

हर कोई चाहता है कि वह जिस देश में रह रहा है वह विकसित देश हो। यह तभी हो सकता है जब हर क्षेत्र समान दर से विकास कर रहा हो। देश को उन्नत बनाने में इंजीनियरिंग क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है।

हम जो भी कार्य करते हैं उसमें एक अच्छे और जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा की जाती है। विभिन्न परियोजनाएं हैं जो इंजीनियरों की देखरेख में पूरी की जा रही हैं। परियोजना को संभालने के साथ-साथ पूरा करने में भी उनकी एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं खुद को एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में पाता हूं और इसलिए भविष्य में एक अच्छा और जिम्मेदार इंजीनियर बन सकता हूं।

हर क्षेत्र में एक अच्छे लीडर की जरूरत होती है। एक अच्छे नेता की उपस्थिति समूह में काम करने वाले सभी लोगों के लिए एक वरदान है। उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अच्छा मार्गदर्शन और सकारात्मकता मिलती है। मैं अपने स्कूल के दिनों से एक अच्छा नेता हूं। मैं अपने काम से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम हूं और यह मेरे समूह के प्रत्येक टीम के सदस्य को पूरे समर्पण के साथ काम करता है। इंजीनियरों में एक अच्छी टीम लीडर क्वालिटी की आवश्यकता होती है ताकि वे अपनी टीम के सदस्यों को अच्छे परिणाम के लिए प्रेरित कर सकें। मुझे लगता है कि मैं भविष्य में एक अच्छी टीम अग्रणी गुणवत्ता के साथ एक अच्छा इंजीनियर बन सकता हूं।

क्या देश के विकास में इंजीनियरों की अहम भूमिका है?

इंजीनियर दुनिया के किसी भी देश में विकास की रीढ़ हैं। कंप्यूटर विज्ञान, रसायन, सिविल, मैकेनिकल आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इंजीनियर हैं। बांध, सड़क, पुल, सुंदर भवन, नहर आदि संरचनाओं के निर्माण में सिविल इंजीनियरों का बड़ा योगदान है। इन बुनियादी ढांचे के विकास ने मदद की है समाज और राष्ट्र की प्रगति में। इंजीनियरिंग के हर क्षेत्र में व्यापक प्रगति और विकास हुआ है। इंजीनियरों के बिना यह संभव नहीं था। इंजीनियर गणित और विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं पर काम करते हैं जो नई तकनीक को जन्म देते हैं।

प्रौद्योगिकियों में जबरदस्त विकास हुआ है जो सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंजीनियरों के कारण संभव हुआ है। इंजीनियर्स द्वारा किया गया रचनात्मकता से भरा कार्य मानवता के लिए वरदान बन जाता है। इंजीनियरों के महान दिमाग ने दुनिया के कई देशों को विभिन्न तकनीकों, मशीनों और बुनियादी ढांचे के विकास का आशीर्वाद दिया है। इसने लोगों के जीवन को आसान और आरामदेह बना दिया है और इसके लिए कम मेहनत करनी पड़ती है। इस प्रकार, यह कहा जा सकता है कि दुनिया के किसी भी राष्ट्र की प्रगति और विकास में इंजीनियरों की प्रमुख भूमिका होती है।

मुझे इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में गहरी दिलचस्पी है और इसलिए मैं भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को क्रैक करना सबसे महत्वपूर्ण कदम है। मैं उसमें अच्छी रैंक पाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा ताकि भविष्य में मैं एक सफल सिविल इंजीनियर बन सकूं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 इंजीनियर से क्या तात्पर्य है?

उत्तर। एक व्यक्ति जो निर्माण, डिजाइन बनाने, मशीनों और उपकरणों का उपयोग करने में कुशल है, उसे इंजीनियर कहा जाता है।

Q.2 विश्व इंजीनियरिंग दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर। विश्व इंजीनियरिंग दिवस हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है।

Q.3 दुनिया का पहला इंजीनियर कौन था?

उत्तर। इम्होटेप को दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता था।

Q.4 भारत में इंजीनियर्स दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर। 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Q.5 किस शाखा को इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी शाखा माना जाता है?

उत्तर। मैकेनिकल इंजीनियरिंग को इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी शाखा माना जाता है।

दशहरा निबंध

सावन माह पर निबंध, related posts.

Essay on Happy New Year Celebration In Hindi

हैप्पी न्यू ईयर पर निबंध | Essay on Happy New Year Celebration In Hindi

Internet Essay in Hindi

Internet Essay in Hindi – इंटरनेट निबंध हिंदी में

Essay on Love in Hindi

प्यार पर निबंध | Essay on Love in Hindi for Students and Children

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें.

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Class Topper Logo

इंजीनियर्स डे पर 10 लाइन | 10 Lines Essay on Engineers Day

' src=

10 Lines Essay on Engineers Day in Hindi : Engineers Day जो है, ये भारत के सारे इंजीनियर्स के लिए एक महान दिन रेहेता है। Engineers Day हर साल देश भर में 15 सितंबर को मनाया जाता है। Engineers Day की शुरुआत साल 1968 में हुई थी। इसके बाद इस दिन को भारत के शिक्षा में एक महान दिन माना जाता है।

भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न में पुरस्कृत Mokshagundam Visvesvaray के याद में पूरी देश भर में Engineers Day मनाया जाता है। हर साल 15 सितंबर को Mokshagundam Visvesvaraya के जन्मदिन के आधार पर Engineers Day मनाया जाता है।

Mokshagundam Visvesvaray भारत के महान इंजीनियर्स में से एक है। इन्होंने भारत को और आधुनिक के रूप में लाने के लिए अपना पूरी योगोदान दिया है। M Visvesvaraya भारतीय शिक्षा क्षेत्र में Sir MV के नाम पर जाने जाते है। M Visvesvaraya के इंजीनियरिंग और समाज विकाश के क्षेत्र में उनका पूरी योगदान को देख के उनके जन्म दिन पर Engeeners Day मनाया जाता है।

10 Lines Essay on Engineers Day

Table of Contents

10 Lines Essay on Engineers Day in Hindi For Kids

Pattern 1  –  10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for classes 1, 2, 3, 4, and 5 Students.

  • Engineers Day, ये दिन इंजीनियरो के लिए बहत ही खास होता है।
  • Engineers Day को पुरी विश्व में अलग अलग दिन में मनाया जाता है।
  • लेकिन भरत वर्ष में ये दिन को 15 सितंबर को मनाया जाता है।
  • ये दिन भारत के महान इंजीनियर Mokshagundam Visvesvaraya के याद में मनाया जाता है।
  • 15 सितंबर 1860 को Mokshagundam Visvesvaraya का जन्म हुआ था।
  • इसीलिए हर साल 15 सितंबर को M Visvesvaraya के आधार पर Engineers Day मनाया जाता है।
  • Engineers Day को मनाना 1968 से शुरू किया गेया था।
  • तब से सारे स्कूल , कॉलेज समेत हर शिक्षा क्षेत्र में M Vishwesvaraya के जयंती पर Engineers Day मनाया जाता है।
  • M Visvesvaraya 1955 में भारत रत्न में पुरस्कृत हुए थे। इसीलिए M Visvesvaraya विश्व के महान इंजीनियर में से एक है।
  • देश को और प्रगति रूप में ले जाने के लिए सारे इंजीनियरो ने इस Engineers Day को खास तरीके से मनाते है।

10 Lines Essay on Engineers Day in Hindi For Kids

10 Lines Essay on Engineers Day in Hindi For Student

Pattern 2 –   10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for classes 6, 7, 8, and 9 Students.

  • Engineers Day हर साल 15 सितंबर को मनाया जाता है।
  • भारत के महान इंजीनियर Mokshagundam Visvesvaraya के याद पर Engineers Day मनाया जाता है।
  • Mokshagundam Visvesvaraya का जन्म 15 सितंबर को मैसूर की मुद्देनाहल्ली में 1860 में हुआ था।
  • इसीलिए हर साल 15 सितंबर को M Visvesvaraya के जन्म दिन के आधार पर Engineers Day मनाया जाता है।
  • इसकी शुरुआती साल 1968 है , यानी की 1968 से ही Engineers Day मनाया जाता है।
  • उनको 1955 में भारत रत्न में सम्मानित किया गया था।
  • M Visvesvaraya भारतीय शिक्षा क्षेत्र में Sir MV के नाम पर प्रसिद्ध है।
  • M Visvesvaraya ‘मैसूर का दीवान’ के नाम में परिचित है।
  • M Visvesvaraya सारे इंजीनियरो के लिए एक प्रेरणा है ।इसीलिए देश भर में स्कूल कॉलेज के साथ सारे शिक्षा क्षेत्र में ये दिन मनाया जाता है।
  • देश के विकाश के लिए सारे छात्रों ने इस दिन M Visvesvaraya जैसा इंजीनियर बनने के लिए संकल्प लेते है।

10 Lines Essay on Engineers Day in Hindi For Student

10 Lines Essay on Engineers Day in Hindi For Higher Class Student

Pattern 3 –   10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for class 10,11 12, and Competitive Exams Students.

  • Engineers Day देश भर में हर साल 15 सितंबर को मनाया जाता हैं ।
  • देश के महान इंजीनियर Mokshagundam Visvesvaraya के याद में मनाया जाता है ।
  • 1860 सितंबर 15 को मैसूर की मुद्देनाहल्ली में Mokshagundam V का जन्म हुआ था ।
  • 14 अप्रैल 1962 में M Visvesvaraya का निधन हुआ था ।
  • M Visvesvaraya के जन्म दिन को पालन करने के लिए हर साल 15 सितंबर को देश भर में Engineers Day मनाया जाता है ।
  • M Visvesvaraya जैसे प्रख्यात इंजीनियर को मैसूर का जनक कहा जाता है । क्यू की मौसूर सरकार के साथ मिल कर M Visvesvaraya ने कोई कारखानों स्तपित किए है ।
  • इसके साथ ही M Visvesvaraya के डायरेक्शन में भारत में कोई प्रकार के बांध बने है ।
  • जैसे की मैसूर में कृष्णराज सागर बांध के साथ हैदराबाद शहर का डिजाइन का श्रेय भी M Visvesvaraya को जाता है ।
  • ऐसी विख्यात कार्य के लिए पुरी देश भर के स्कूल , कॉलेजों जैसे सारे शिक्षा क्षेत्र में M Visvesvaraya जन्म दिन पर Engineers Day मनाया जाता है ।
  • 1968 से हर सितंबर 15 को M Visvesvaraya के यादों में Engineers Day मनाया जाता है।

10 Lines Essay on Engineers Day in Hindi For Higher Class Student

Also Read –

10 Lines on Engineers Day in English

Pattern 4 –   10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10,11 12, and Competitive Exams Students.

  • Engineers Day is celebrated every year on 15 September.
  • Engineers Day is celebrated on the memory of Mokshagundam Visvesvaraya, the great engineer of India.
  • Mokshagundam Visvesvaraya was born on 15 September in 1860 in Muddenahalli, Mysore.
  • That is why Engineers Day is celebrated every year on 15th September on the basis of the birthday of M Visvesvaraya.
  • Its starting year is 1968, that is, Engineers Day is celebrated since 1968.
  • He was awarded the Bharat Ratna in 1955.
  • M Visvesvaraya is popularly known as Sir MV in the Indian education sector.
  • M Visvesvaraya is popularly known as ‘Diwan of Mysore’.
  • M Visvesvaraya is an inspiration for all the engineers. That is why this day is celebrated across the country in schools and colleges as well as in all education sectors.
  • For the development of the country, all the students take a pledge on this day to become engineers like M Visvesvaraya.

10 Lines on Engineers Day in Odia

Pattern 5 –   10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10,11 12, and Competitive Exams Students.

  • ପ୍ରତିବର୍ଷ 15 ସେପ୍ଟେମ୍ବରରେ ଇଞ୍ଜିନିୟର୍ସ ଦିବସ ପାଳନ କରାଯାଏ |
  • ଭାରତର ମହାନ ଇଞ୍ଜିନିୟର ମୋକ୍ଷାଗୁଣ୍ଡମ୍ ବିଶ୍ୱଭାରାୟଙ୍କ ସ୍ମୃତିରେ ଇଞ୍ଜିନିୟର୍ସ ଦିବସ ପାଳନ କରାଯାଏ।
  • ମୋକ୍ସାଗୁଣ୍ଡମ୍ ବିଶ୍ୱଭାରାୟ 15 ସେପ୍ଟେମ୍ବର 1860 ରେ ମାଇସୋରର ମୁଦଡେନାହାଲିରେ ଜନ୍ମଗ୍ରହଣ କରିଥିଲେ।
  • ସେଥିପାଇଁ ପ୍ରତିବର୍ଷ 15 ସେପ୍ଟେମ୍ବରରେ ଏମ ବିଶ୍ୱଭାରାୟାଙ୍କ ଜନ୍ମଦିନ ଆଧାରରେ ଇଞ୍ଜିନିୟର୍ସ ଦିବସ ପାଳନ କରାଯାଏ।
  • ଏହାର ଆରମ୍ଭ ବର୍ଷ 1968, ଅର୍ଥାତ୍ 1968 ପରଠାରୁ ଇଞ୍ଜିନିୟର୍ସ ଡେ ପାଳନ କରାଯାଏ |
  • ତାଙ୍କୁ 1955 ରେ ଭାରତ ରତ୍ନ ପ୍ରଦାନ କରାଯାଇଥିଲା।
  • M ବିଶ୍ୱଭାରାୟା ଭାରତୀୟ ଶିକ୍ଷା କ୍ଷେତ୍ରରେ ସାର୍ ଏମ.ଭି.
  • ମି ବିଶ୍ୱଭାରାୟା ‘ଦିୱାନ ଅଫ୍ ମାଇସୋର’ ଭାବରେ ଜଣାଶୁଣା |
  • ମି ବିଶ୍ୱଭାରାୟା ସମସ୍ତ ଇଞ୍ଜିନିୟରଙ୍କ ପାଇଁ ଏକ ପ୍ରେରଣା। ସେଥିପାଇଁ ଏହି ଦିନ ସାରା ଦେଶରେ ସ୍କୁଲ ଏବଂ କଲେଜ ତଥା ସମସ୍ତ ଶିକ୍ଷା କ୍ଷେତ୍ରରେ ପାଳନ କରାଯାଏ |
  • ଦେଶର ବିକାଶ ପାଇଁ ସମସ୍ତ ଛାତ୍ର ଏହି ଦିନ ଏମ ବିଶ୍ୱଭାରାୟାଙ୍କ ପରି ଇଞ୍ଜିନିୟର ହେବାକୁ ପ୍ରତିଶ୍ରୁତି ଦେଇଛନ୍ତି।

10 Lines on Engineers Day in Telugu

Pattern 6 –   10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10,11 12, and Competitive Exams Students.

  • ఇంజనీర్స్ డే ప్రతి సంవత్సరం సెప్టెంబర్ 15 న జరుపుకుంటారు.
  • భారతదేశపు గొప్ప ఇంజనీర్ మోక్షగుండం విశ్వేశ్వరయ్య జ్ఞాపకార్థం ఇంజనీర్స్ డే జరుపుకుంటారు.
  • మోక్షగుండం విశ్వేశ్వరయ్య 1860 సెప్టెంబర్ 15న మైసూరులోని ముద్దెనహళ్లిలో జన్మించారు.
  • అందుకే ఎం విశ్వేశ్వరయ్య జన్మదినాన్ని పురస్కరించుకుని ప్రతి సంవత్సరం సెప్టెంబర్ 15న ఇంజనీర్స్ డే జరుపుకుంటారు.
  • దీని ప్రారంభ సంవత్సరం 1968, అంటే 1968 నుండి ఇంజనీర్స్ డే జరుపుకుంటారు.
  • ఆయనకు 1955లో భారతరత్న పురస్కారం లభించింది.
  • ఎం విశ్వేశ్వరయ్య భారతీయ విద్యారంగంలో సర్ ఎంవీగా ప్రసిద్ధి చెందారు.
  • ఎం విశ్వేశ్వరయ్యను ‘దివాన్ ఆఫ్ మైసూర్’ అని పిలుస్తారు.
  • ఎం విశ్వేశ్వరయ్య ఇంజనీర్లందరికీ స్ఫూర్తి.. అందుకే దేశవ్యాప్తంగా పాఠశాలలు, కళాశాలలతో పాటు అన్ని విద్యా రంగాల్లో ఈ దినోత్సవాన్ని జరుపుకుంటారు.
  • దేశాభివృద్ధి కోసం విద్యార్థులంతా ఎం విశ్వేశ్వరయ్య లాంటి ఇంజనీర్లు కావాలని ఈ రోజు ప్రతిజ్ఞ చేస్తారు.

10 Lines on Engineers Day in Marathi

Pattern 7 –   10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10,11 12, and Competitive Exams Students.

  • अभियंता दिन दरवर्षी १५ सप्टेंबर रोजी साजरा केला जातो.
  • भारताचे महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या यांच्या स्मरणार्थ अभियंता दिन साजरा केला जातो.
  • मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या यांचा जन्म 15 सप्टेंबर 1860 रोजी मुद्देनहल्ली, म्हैसूर येथे झाला.
  • म्हणूनच दरवर्षी 15 सप्टेंबर रोजी एम विश्वेश्वरय्या यांच्या वाढदिवसानिमित्त अभियंता दिन साजरा केला जातो.
  • त्याचे सुरुवातीचे वर्ष 1968 आहे, म्हणजेच 1968 पासून अभियंता दिवस साजरा केला जातो.
  • 1955 मध्ये त्यांना भारतरत्न पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले.
  • एम विश्वेश्वरय्या हे भारतीय शिक्षण क्षेत्रात सर एमव्ही म्हणून प्रसिद्ध आहेत.
  • एम विश्वेश्वरय्या हे म्हैसूरचे दिवाण म्हणून प्रसिद्ध आहेत.
  • एम.विश्वेश्वरय्या हे सर्व अभियंत्यांसाठी प्रेरणास्थान आहेत.म्हणूनच हा दिवस देशभरात शाळा-महाविद्यालयांमध्ये तसेच सर्व शैक्षणिक क्षेत्रात साजरा केला जातो.
  • देशाच्या विकासासाठी सर्व विद्यार्थी या दिवशी एम विश्वेश्वरय्यासारखे अभियंते बनण्याची शपथ घेतात.

10 Lines Essay on Engineers Day in Video

Last word on Engineers Day for Students

Engineers Day को स्कूल , कॉलेज समेत सारे शिक्षा क्षेत्र में मनाया जाता है। इस दिन सारे इंजीनियरों के लिए खास रहता है। इस दिन को M Vihvesvaray को याद करके मनाया जाता है।

जो की एक भारत के प्रसिद्ध इंजीनियर में से एक है । इस दिन सारे शिक्षा क्षेत्र में सभी छात्रों ने इनके जैसा इंजीनियर बनने के लिए उम्मेद रखते है और बहत ही धूम धाम से Engineers Day को मनाते है।

अन्य पोस्ट देखें –  Short Essay  /  10 Lines Essay .

नीचे टिप्पणी अनुभाग में किसी भी संबंधित प्रश्न या सुझाव को बेझिझक छोड़ें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है! यदि आपको यह जानकारी दिलचस्प लगती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने में संकोच न करें, जो इसे पढ़ने का आनंद भी ले सकते हैं। साझा करना देखभाल है!

References Links:

  • https://www.wermac.org/civil_eng/engineers_day1.html
  • https://en.wikipedia.org/wiki/Engineer%27s_Day
  • https://byjusexamprep.com/current-affairs/national-engineers-day

Question No 1 : कब Engineers Day को मनाया जाता है ? Ans. Engineers Day सितंबर 15 को मनाया जाता है।

Question No 2: Engineers Day को मानने का शुरुआत कब हुआ था ? Ans. 1968 से Engineers Day को मनाया जाता है।

Question No 3 : किसको याद करके Engineers Day मनाया जाता है। Ans. Mokshagundam Vihvesvaray को याद करके Engineers Day मनाया जाता है।

Question No 4 : Mokshagundam Vihvesvaray कोन हैं ? Ans. Mokshagundam Vihvesvaray भारत के एक महान इंजीनियर में से एक है।

Question No 5: M Vihvesvaray के कब और कहां जन्म हुए थे ? Ans. 1860 सितंबर 15 को मैसूर की मुद्देनाहल्ली में M Vihvesvaray के जन्म हुए थे।

Question No 6 : M Vihvesvaray का कब निधन हुआ था ? Ans. 1962 में M Vihvesvaray का निधन हुआ था।

Question No 7 : M Vihvesvaray को किस उपाधि में सम्मानित किया गया था ? Ans. M Vihvesvaray को भारत रत्न में सम्मानित किया गया था ।

Question No 8 : M Vihvesvaray को कब भारत रत्न में सम्मानित किया गया था ? Ans. M Vihvesvaray को 1955 में भारत रत्न में सम्मानित किया गया था।

Wow that was odd. I just wrote an extremely long comment but after I clicked submit my comment didn’t appear. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyway, just wanted to say great blog!

It’s really a cool and useful piece of information. I’m happy that you shared this useful information with us.Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

Comments are closed.

You must be logged in to post a comment.

  • क्वेश्चन पेपर
  • सामान्य ज्ञान
  • यूपीएससी नोट्स

engineer essay in hindi

  • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options.
  • Click on the “Options ”, it opens up the settings page,
  • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page.
  • Scroll down the page to the “Permission” section .
  • Here click on the “Settings” tab of the Notification option.
  • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification.
  • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes.

Engineers Day Speech In Hindi 2023: इंजीनियर्स दिवस पर सबसे बेस्ट स्पीच की तैयारी यहां से करें

Engineers Day Speech In Hindi 2022: भारत के सबसे महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है। आधुनिक भारत के निर्माण में एम विश्वेश्वरैया ने अतुलनीय योगदान दिया।

Engineers Day Speech In Hindi 2023: इंजीनियर्स दिवस पर सबसे बेस्ट स्पीच की तैयारी यहां से करें

एम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 को कर्नाटक के मुद्दनहल्ली नामक एक छोटे से गांव में हुआ। मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को एमवी सर के नाम से भी जाना जाता है। इंजीनियर्स दिवस पर स्कूलों में छात्रों के लिए इंजीनियर्स दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आपको भी इंजीनियर्स दिवस पर भाषण लिखना या पढ़ना है तो करियर इंडिया हिंदी आपके लिए सबसे बेस्ट इंजीनियर्स दिवस पर भाषण आईडिया लेकर आया है। जिसकी मदद से आप आसानी से इंजीनियर्स दिवस पर भाषण लिख सकते हैं। जानिए इंजीनियर्स दिवस पर भाषण कैसे लिखें?

इंजीनियर्स दिवस पर भाषण

आदरणीय शिक्षकों को मेरा प्रणाम और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी का स्वागत है। आज हम सब यहां 53वां इंजीनियर दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। भारत में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है। 15 सितंबर तिथि का चयन इसलिए किया गया, क्योंकि इस दिन भारत के पहले इंजीनियर डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन होता है। 15 सितंबर 1861 को कर्नाटक में जन्में एम विश्वेश्वरैया ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी दूरदर्शिता और समर्पण के साथ भारत में कुछ असाधारण योगदान दिया।

उन्हें अब तक के सबसे महान इंजीनियरों के रूप में जाना जाता है। उनके योगदान के कारण उन्हें वर्ष 1955 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार "भारत रत्न" से सम्मानित किया गया था। उन्हें जल संसाधनों के दोहन, कई नदी बांधों, पुलों के सफल डिजाइन और निर्माण और पूरे भारत में सिंचाई और पेयजल योजनाओं को लागू करने में उनकी प्रतिभा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना गया था।

क्या आपको पता है इंजीनियर की फुलफॉर्म क्या है?

इंजीनियर शब्द के प्रत्येक अक्षर का अपना अर्थ होता है अर्थात। E- आतुर, N- बिना रुके सीखना, G- प्रतिभावान, I- बुद्धिमान, N- राष्ट्र निर्माता, E-प्रयास करने वाला, E- उत्कृष्टता, R- सवार।

Engineers Day Speech In Hindi #1

Engineers Day Speech In Hindi #1

बिना इंजीनियर की दुनिया बिना पहियों वाली बाइक की तरह है। आजाद भारत हर साल देश के महान सेवकों को उपाधियां देकर सम्मानित करता है। इस पुरस्कार का सर्वोच्च पुरस्कार 'भारत रत्न' है। 1955 में विश्वेश्वरैया को 'भारत रत्न', भारत का रत्न बनाया गया था। वे स्वयं मानव जाति के रत्न थे। विश्वेश्वरैया एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। उन्होंने जिस ब्लॉक सिस्टम का आविष्कार किया, पानी के व्यर्थ बहाव को रोकने के लिए उन्होंने स्वचालित दरवाजे, पानी की आपूर्ति और जल निकासी व्यवस्था, जिसकी उन्होंने अदन शहर के लिए योजना बनाई थी - इन सभी ने दुनिया भर के इंजीनियरों से उच्च प्रशंसा प्राप्त की। उनकी स्मृति प्रतिभा के रूप में अद्भुत थी। हमने देखा कि कैसे 1908 में उन्होंने मूसा को वश में किया। पचास साल बाद, एक दिन, नदी के बारे में चर्चा हुई, और उन्होंने कुछ विवरण का उल्लेख किया। 1906-07 में, भारत सरकार ने उन्हें जल आपूर्ति और जल निकासी व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए अफ्रीका भेजा और उनके द्वारा तैयार की गई परियोजना को ईडन में सफलतापूर्वक लागू किया गया। वह भारत में एक बहुत ही महान इंजीनियर और पहले इंजीनियर भी थे।

Engineers Day Speech In Hindi #2

Engineers Day Speech In Hindi #2

विश्वेश्वरैया ने अपनी प्रतिभा और अपनी असाधारण स्मृति का कैसे उपयोग किया? यह महत्वपूर्ण प्रश्न है। उन्होंने कभी एक मिनट की देरी नहीं की और उन्होंने कभी एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। एक बार एक मंत्री तीन मिनट की देरी से पहुंचा; एमवी ने उन्हें समय के पाबंद रहने की सलाह दी। मनुष्य को चाहिए कि वह जो भी कार्य करे वह विधिपूर्वक करे - यही उसका दृढ़ विश्वास था। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहिए - जो कि उसकी शिक्षा का सार था। उन्होंने इसका बहुत ईमानदारी से अभ्यास किया, और इसे दिखाने के लिए सैकड़ों उदाहरण हैं। जब तक वह अपने बिस्तर तक सीमित नहीं था तब तक वह अपने कपड़ों के बारे में बहुत खास था। जब वे 95 वर्ष के थे, तब भी जो लोग उन्हें देखने गए थे, वे चकित थे - वह बहुत सावधानी से और साफ-सुथरे कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने एक बार कहा था "याद रखें, आपका काम हो सकता है; केवल एक रेलवे क्रॉसिंग को स्वीप करना, लेकिन यह आपका कर्तव्य है कि आप इसे इतना साफ रखें कि दुनिया में कोई दूसरा क्रॉसिंग आपके जैसा साफ न हो।

Engineers Day Speech In Hindi #3

Engineers Day Speech In Hindi #3

उनके अनुशासन और काम के प्रति समर्पण के ऐसे सौ उदाहरण सूचीबद्ध किए जा सकते हैं। उन्होंने एक बार कहा था, "हमारे देश का अभिशाप आलस्य है। पहली नजर में हर कोई काम कर रहा है। लेकिन वास्तव में, एक आदमी काम करता है और दूसरा बस उसे देखता है। जैसा कि किसी ने अवमानना ​​​​के साथ कहा, 'ऐसा लगता है जैसे पांच आदमी हैं काम कर रहा है। लेकिन वास्तव में केवल एक आदमी काम करता है। एक आदमी कुछ नहीं कर रहा होगा। एक आदमी आराम कर रहा होगा। दूसरा आदमी उन्हें देख रहा होगा। फिर भी एक और आदमी इन तीनों की मदद करेगा।" ऐसा लगता है कि यह सब एक योग्य स्थिति है। उनके द्वारा बनाए गए बांध आज भी काम कर रहे हैं, जो उनकी प्रतिभा, कौशल, ईमानदारी और समर्पण के प्रमाण हैं। इसलिए 15 सितंबर, इंजीनियर दिवस 2022, महान भारतीय इंजीनियर भारत रत्न एम. विश्वेश्वरय्या को एक उल्लेखनीय श्रद्धांजलि है। उसके बाद, अपने प्रशंसनीय भाग्य तक पहुँचना; सभी दिशाओं में अपने दयालु हृदय और बौद्धिक मस्तिष्क के माध्यम से; ताकि वे 14 अप्रैल 1962 को चैन की नींद सो सकें। हम उन्हें हमेशा याद करते हैं और दुनिया में ऐसा व्यक्ति कभी नहीं देखा जाता है।

Engineers Day Speech In Hindi #4

Engineers Day Speech In Hindi #4

भारत में इंजीनियरिंग समुदाय हर 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस मना रहा है। अब 2022 में विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में बढ़ रहे इंजीनियरों की संख्या बहुत अधिक है। भारत में इंजीनियरों की संख्या भी बढ़ती है, यह कहना दुखद है कि इंजीनियरों को इस दिन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। भारत भर में इंजीनियरिंग समुदाय हर साल इंजीनियर्स दिवस मना रहा है। अगर हम इंजीनियरिंग के छात्रों से समारोह की तारीख पूछते हैं तो वे उन्हें यह पूछकर मार सकते हैं ... इंजीनियर्स दिवस, क्या? हम आदि आदि नहीं सुनते। हम इन इंजीनियरिंग छात्रों के व्यवहार में कोई दोष नहीं ढूंढ सकते, क्योंकि अधिकांश कॉलेज इस अवसर को कभी नहीं मनाते हैं।

Engineers Day Speech In Hindi #5

Engineers Day Speech In Hindi #5

राष्ट्रीय स्तर के संगठन जैसे इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) इस अवसर पर बैठकें और कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक जागरूकता को ध्यान में रखते हुए और आर्थिक विकास और पर्यावरणीय जिम्मेदारी में इंजीनियरों की भूमिका को महसूस करते हुए, यह 147वें इंजीनियर दिवस को "समावेशी विकास और सतत विकास के लिए उपयुक्त जलवायु-उत्तरदायी प्रौद्योगिकियों" को समर्पित कर रहा है। सभी तकनीकी संस्थानों में इंजीनियर्स दिवस मनाया जाए। अधिक से अधिक प्रदर्शनियों, सेमिनारों, वार्ताओं, डेमो का आयोजन करके और सफल टेक्नोक्रेट आदि के अभ्यास के अनुभवों को साझा करके सभी नवोदित इंजीनियरों को दिन के महत्व से अवगत कराया जाना है।

Engineers Day Speech In Hindi #6

Engineers Day Speech In Hindi #6

इंजीनियरिंग केवल एक चलने वाले विश्वकोश की तरह जानने और जानकार होने के लिए नहीं है; इंजीनियरिंग केवल विश्लेषण नहीं है; इंजीनियरिंग केवल गैर-मौजूद इंजीनियरिंग समस्याओं के सुरुचिपूर्ण समाधान प्राप्त करने की क्षमता का अधिकार नहीं है; इंजीनियरिंग तकनीकी परिवर्तन के संगठित बल की कला का अभ्यास कर रही है। आदर्श इंजीनियर एक समग्र है। वह वैज्ञानिक नहीं है, वह गणितज्ञ नहीं है, वह समाजशास्त्री या लेखक नहीं है; लेकिन वह किसी के ज्ञान और तकनीकों का उपयोग कर सकता है; या इन सभी विषयों में इंजीनियरिंग समस्याओं को हल करने में। इंजीनियर विज्ञान और समाज के बीच इंटरफेस पर काम करते हैं। इंजीनियरों को समस्याओं को हल करना पसंद है। यदि कोई समस्या आसानी से उपलब्ध नहीं है, तो वे अपनी समस्याएँ स्वयं निर्मित करेंगे और उन्हें हल करने के लिए कई तरीके विकसित करेंगे।

Engineers Day Speech In Hindi #7

Engineers Day Speech In Hindi #7

अब हर साल देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों इंजीनियरिंग स्नातक निकल रहे हैं। कॉलेजों को इस दिन को भारतीय इंजीनियरिंग में अतीत से वर्तमान परिदृश्य के बारे में सेमिनार के साथ मनाना चाहिए। इंजीनियर्स दिवस एक ऐसा दिन होना चाहिए जिसमें इंजीनियरिंग क्षेत्र के सभी उत्साही दिमागों को अधिकारियों द्वारा जोश के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। नहीं तो समय बीतने के साथ यह दिन इतिहास से गायब हो जाएगा। इसी आशा के साथ आइए इस दिन को इस शुभ दिन में अपने सभी प्रयासों के साथ मनाएं। हम संसार और उसके रचयिता हैं क्योंकि; वैज्ञानिकों ने उस दुनिया का आविष्कार किया जो पहले से मौजूद है, लेकिन हम इंजीनियर ऐसी दुनिया बनाते हैं जो कभी अस्तित्व में नहीं थी; इसलिए, हमें एक इंजीनियर होने पर गर्व है। इस निष्कर्ष के साथ, आप सभी को इंजीनियर्स दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Engineers Day 2023 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए

भारत के सबसे महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है। आधुनिक भारत के निर्माण में एम विश्वेश्वरैया ने अतुलनीय योगदान दिया।

विश्व इंजीनियरिंग दिवस 4 मार्च को मनाया जाता है। इस दिवस का जश्न इंजीनियरिंग में विशाल करियर ऑप्शन को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

आधुनिक भारत के निर्माण में सर एम विश्वेश्वरैया ने अपना अतुलनीय योगदान दिया। उनके योगदानों को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष भारत के इस महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया की याद में 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

एम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 को कर्नाटक के मुद्दनहल्ली नामक एक छोटे से गांव में हुआ। मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को एमवी सर के नाम से भी जाना जाता है। उनके जन्म जयंती के अवसर पर हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस मनाया जाता है।

मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया, भारत के प्रथम एवं महान इंजीनियर थे। आधुनिक भारत के निर्माणकर्ता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के सम्मान में 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

More SPEECH News  

Independence Day 2024: 15 अगस्त पर कॉलेज में भाषण देना हो तो यहां देखें बेहतरीन आइडिया

Happy Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर दें बधाई, स्टेटस पर शेयर करें ये 30 शुभकामना संदेश

Independence Day GK Quiz: स्वतंत्रता दिवस पर क्विज की तैयारी कर लें, यहां देखें 50 वन लाइन जीके प्रश्नोत्तरी

Independence Day GK Quiz: स्वतंत्रता दिवस पर क्विज की तैयारी कर लें, यहां देखें 50 वन लाइन जीके प्रश्नोत्तरी

Independence Day 2024: पहली बार झंडा फहरा रहे हैं तो जान लें ये महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स

Independence Day 2024: पहली बार झंडा फहरा रहे हैं तो जान लें ये महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स

  • Don't Block
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Dont send alerts during 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am to 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am

facebookview

HindiKiDuniyacom

इंजीनियर्स डे पर 10 वाक्य (10 Lines on Engineer’s Day in Hindi)

एक समाज, देश या फिर विश्व के ढांचे के निर्माण में इंजीनियर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक नई खोज के लिए तकनीकी चुनौतियों और उनके समाधान के लिए वे अपने गणितीय और वैज्ञानिक विचारों के साथ शिक्षा का उपयोग करते हैं। इंजीनियर्स को हमारे विकास और प्रगति की रीढ़ कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इनके आविष्कारों ने ही हमें आधुनिक बनाया है।

इंजीनियर्स डे (अभियंता दिवस) पर 10 लाइन (Ten Lines on Engineer’s Day in Hindi)

आज इस लेख के माध्यम से हम मानव विकास में सहयोगी सभी इंजीनियर्स को सम्मानित करने वाले दिन “इंजीनियर्स डे” के बारे में जानेंगे।

Abhiyanta Divas par 10 Vakya – Set 1

1) भारत में ‘इंजीनियर्स डे’ या ‘अभियंता दिवस’ प्रतिवर्ष 15 सितंबर को मनाया जाता है।

2) यह दिन भारत के महान इंजीनियर एवं भारत रत्न सम्मानित ‘मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया’ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

3) मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को आधुनिक भारत के ‘विश्वकर्मा’ के रूप में याद किया जाता है।

4) यह दिन हमारे विकास के लिए सभी इंजीनियर्स को धन्यवाद करने के लिए मनाते हैं।

5) कई जगह स्कूलों में भी इस दिन बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य देकर प्रेरित किया जाता है।

6) इस दिन इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं।

7) विश्व को आधुनिक बनाने का काम मुख्य रूप से इंजीनियर्स ने किया है।

8) नई तकनीकों, प्रक्रियाओं, सेवाओं और उत्पादों का विकास इंजीनियरों ने ही किया है।

9)  विश्व के कई देशों द्वारा अभियंता दिवस अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है।

10) वैश्विक स्तर पर 4 मार्च को ‘विश्व इंजीनियरिंग दिवस’ मनाया जाता है।

Abhiyanta Divas par 10 Vakya – Set 2

1) इंजीनियर्स को किसी भी देश के बुनियादी ढांचे की रीढ़ कहा जाता है।

2) प्रतिवर्ष इंजीनियर्स दिवस एक नए थीम के आधार पर मनाया जाता है।

3) 2023 में विश्व इंजीनियर्स डे का थीम “टिकाऊ भविष्य के लिए इंजीनियरिंग” है।

4) भारत में 1968 से प्रतिवर्ष 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।

5) भारत में यह दिन महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जयंती के रूप में मनाया जाता है।

6) इनका जन्म ‘15 सितंबर 1861’ को मैसूर के कोलार जिले में हुआ था।

7) मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का भारत के आधुनिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

8) इनके विकास कार्यों के लिए 1955 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

9) कृष्णराजसागर बांध, मैसूर विश्वविद्यालय और मैसूर बैंक निर्माण आदि इनके महान योगदान हैं।

10) प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर भारत में इंजीनियरों की संख्या सबसे अधिक है।

एक समय था जब हम चिट्ठी भेज कर दूर रहने वाले लोगों से बात कर पाते थे पर आज हम मोबाईल के जरिए आसानी से बात कर सकते हैं। आधुनिक युग में स्मार्टफोन, मोटर वाहन, हवाई जहाज, बिजली, टेलीविजन आदि सब कुछ इंजीनियरों की ही देन है। देश के सतत विकास के लिए ये इंजीनियर सदैव ही कार्यरत रहते हैं। उनके कार्यों और अथक प्रयासों ने हमारे जीवन को सरल और आसान बनाया है। उनके महान योगदान के लिए एक दिन उन सभी इंजीनियर्स के नाम होना ही चाहिए।

संबंधित पोस्ट

महात्मा गांधी पर 10 वाक्य (10 lines on mahatma gandhi in hindi), अनुशासन पर 10 वाक्य (10 lines on discipline in hindi), जनसंख्या नियंत्रण मसौदा विधेयक पर 10 वाक्य (10 lines on draft bill for population control in hindi), भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर 10 वाक्य (10 lines on national flag of india in hindi), राष्ट्रवाद पर 10 वाक्य (10 lines on nationalism in hindi), देशभक्ति पर 10 वाक्य (10 lines on patriotism in hindi), leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि मैं एक इंजीनियर होता Essay – If I were an Engineer in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने – यदि मैं एक इंजीनियर होता, पर निबंध प्रस्तुत किया है. Essay – If I were an Engineer in Hindi

आज के युग में विभिन्न तरह के कॅरिअर ऑप्शन हैं जैसे – आप शिक्षक बन सकते हैं, डॉक्टर बन सकते हैं, खगोलशास्त्री बन सकते हैं, कोई सरकारी अधिकारी बन सकते हैं, डिफेन्स में जा सकते है आदि। लेकिन इन सबके अलावा भी एक कॅरिअर ऑप्शन है इंजीनियरिंग।

इंजीनियर बनने से न केवल आप धन कमा सकते हैं बल्कि नई – नई तकनीकों का आविष्कार करके प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं और ऐसा करने से आत्म संतुष्टि भी मिलती है। इंजीनियरिंग का क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है। लोगों की कुशलताओं और सक्षमताओं के अनुसार इसमें कई सारी ब्रांच हैं।

ऐसा कहा गया है कि आज के आधुनिक युग के लिए इंजीनियरिंग रीढ़ की हड्डी साबित हुई है। अगर मुझे अपने लक्ष्य के तौर पर इंजीनियर बनना होता तो मैं एक एग्रीकल्चुरल इंजीनियर बनता। क्योंकि मैं बचपन से ही किसानों को संघर्ष करते हुए उनको देख रहा हूँ।

हमारे इस कृषि प्रधान देश को वाकई आज के युवाओं की जरुरत है। ऐसा देखा भी गया है कि आजकल के युवाओं का रुझान कृषि क्षेत्र में है। मैं अगर इंजीनियर होता तो किसानों को उनके कृषि कार्य में मदद करता।

मनुष्य का पूरा जीवन किसानों पर निर्भर है। हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक आवश्यकता किसान ही पूरा करता है वह है भोजन। इसीलिए अगर मैं  इंजीनियर होता तो कृषि क्षेत्र को ही चुनता। कृषि में अच्छी प्रोडक्टिविटी के लिए ट्रैक्टर्स की अहम भूमिका रही है।

वहीँ दूसरी तरफ कृषि के रासायनिक पदार्थ और उर्वरकों की भी अहम भूमिका रही है। हमारे देश में प्रति वर्ष 32.4 मिलियन टन उर्वरकों का निर्माण होता है। जिसके लिए विभिन्न तरह की तकनीकियों का इस्तेमाल किया जाता है।

इंजीनियरिंग के इस युग में कई तकनीकियों का आविष्कार हुआ है जिससे कृषि क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्र हैं।

एग्रीकल्चरल इंजीनियर कृषि के लिए काम करने के साथ ही साथ एक्वाकल्चर (समुद्री भोजन की खेती), वानिकी और खाद्य प्रसंस्करण से भी जुड़े हुए हैं। वे विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं पर काम करते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ कृषि इंजीनियर जलवायु नियंत्रण प्रणालियों को विकसित करने के लिए काम करते हैं जो पशु की उत्पादकता को बढ़ाते हैं जबकि अन्य रेफ्रिजरेशन की भंडारण क्षमता और दक्षता को बढ़ाने के लिए काम करते हैं।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कौशल वाले लोग कृत्रिम बुद्धिमत्ता और भू-स्थानिक प्रणालियों को कृषि में एकीकृत करने के लिए काम करते हैं। उदाहरण के लिए, वे उर्वरक में सुधार या कटाई प्रणालियों को स्वचालित करने के लिए काम करते हैं।

मैं किसानों की भलाई के लिए कार्य करना चाहता हूँ। मैं कृषि के क्षेत्र में अपने ज्ञान और जानकारी का सबसे अच्छा उपयोग करने की कोशिश करना चाहता  हूँ। मैं अपने सभी सैद्धांतिक ज्ञान कृषि के विकास में उपयोग करना चाहता हूँ। अगर मैं एक इंजीनियर होता तो मैं वाकई ये कार्य करता।

engineer essay in hindi

Similar Posts

विज्ञापन क्या है इसके फायदे नुक्सान advantages disadvantages of advertisement in hindi, भारत स्वतंत्रता दिवस पर जीके प्रश्न gk questions on india independence day in hindi english, असहयोग आंदोलन का इतिहास history of non-cooperation movement in hindi, सी सी टीवी कैमरा लगाने के फायदे cctv camera benefits in hindi, किसान विकास पत्र की पूर्ण जानकारी (kvp​) kisan vikas patra details in hindi, महाबलीपुरम के आकर्षक तट मंदिर mahabalipuram attractive places details in hindi, leave a reply cancel reply.

  • Education Diary
  • Advertising
  • Privacy Policy

Class Notes NCERT Solutions for CBSE Students

इंजीनियर पर निबंध Essay On Engineer In Hindi

इंजीनियर पर निबंध Essay On Engineer In Hindi

admin September 9, 2023 Essays in Hindi 1,316 Views

इंजीनियर पर निबंध Essay On Engineer In Hindi: आज के निबंध को आप Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi अथवा अभियंता पर निबंध के रूप में पढ़ सकते हैं।

जीवन में हर व्यक्ति के सपने होते हैं जिन्हें वह पूरा करने का प्रयत्न करतब हैं. मेरा भी एक सपना हैं। Engineer बनना।

आज के इंजिनियर हिंदी एस्से में हम छोटे बच्चों के लिए काल्पनिक निबंध कक्षा 6, 7, 8, 9, 10 के लिए यहाँ छोटा बड़ा इंजीनियर पर निबंध बता रहे हैं।

100 शब्द का इंजीनियर पर निबंध

जीवन में सही दिशा में आगे बढने के लिए एक लक्ष्य का होना परम आवश्यक हैं। यदि लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसी को पूर्ण करने का प्रयास किया जाए तो बहुत संभव है कि जल्द ही उसे प्राप्त किया जा सकता हैं।

हर व्यक्ति का जीवन में एक लक्ष्य होता है जिसे वह पूरा करने का प्रयास करता हैं। भविष्य में मैं इंजीनियर बनना चाहता हूँ। यह मेरा लघुकालीन जीवन लक्ष्य हैं। इमानदारी के साथ कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के जरिये मैं अपने मुकाम को पा सकता हूँ।

इस पोस्ट पर पहुचकर मैं लोगों की भलाई के अधिक कार्य कर सकुगा। इस मंजिल तक पहुचने के लिए गीता के एक श्लोक जिनमें भगवान कृष्ण अर्जुन से कहते है कि तुम अपने कर्म किये जा फल की चिंता मत कर को अपने जीवन का ध्येय मानकर सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकुगा।

यदि मैं इंजीनियर होता निबंध (400 शब्द)

सभी व्यक्ति का जिंदगी में कुछ ना कुछ बनने का सपना होता है और सभी लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। अगर मैं मेरी बात करूं तो मुझे बचपन से ही इंजीनियर बनने का काफी ज्यादा शौक है।

और मैं आगे चलकर  इंजीनियर बनने के लिए अभी से ही काफी मेहनत भी कर रहा हूं, क्योंकि इंजीनियर बनना मेरा सपना है। इंजीनियर बन कर मैं काफी चीजों में सुधार करना चाहता हूं।

इंजीनियर भी कई तरह के होते हैं जैसे कि केमिकल इंजीनियर, आर्किटेक्चर इंजीनियर, बिल्डिंग इंजीनियर, फूड इंजीनियर इत्यादि।

अगर मैं मेरी व्यक्तिगत बात करूं तो मै आगे चलकर के एग्रीकल्चर इंजीनियर बनना चाहता हूं, क्योंकि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है परंतु इसके बावजूद भी हमारे देश में किसानों की हालत काफी ज्यादा खराब है, जिसका मुख्य कारण है उन्हें एग्रीकल्चर की सही जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है।

मैं अगर एग्रीकल्चर इंजीनियर होता तो मैं किसानों को उन्नत खेती करने के अलग अलग तरीके बताता, साथ ही कौन सी फसल पैदावार ज्यादा देती है इसके बारे में भी उन्हें जानकारी देता ताकि वह उन्नत खेती करके अधिक से अधिक फसल की पैदावार कर सकें।

अपनी आर्थिक स्थिति को फसलों को बेच करके ठीक कर सकें, ताकि हमारे देश का किसान भी खुशहाल बने और उसका परिवार भी एक सुखी जीवन व्यतीत करें।

इसके साथ ही मैं फसलों, पेड़ पौधों और फलों की नई नई प्रजातियों को खोज करने में भी अपना टाइम देता ताकि इंडिया खेती के अलावा फसलो की भी नई नई वैरायटी को पैदा करें और उसका प्रोडक्शन बाहर करके अपनी जीडीपी को मजबूत बनाएं।

अगर मैं एग्रीकल्चर इंजीनियर होता तो मैं सिंचाई करने की नई नई टेक्नोलॉजी और तरीकों को भी ढूंढने पर रिसर्च करता, ताकि कम से कम पानी में फसलों को सही मात्रा में सिंचाई प्राप्त हो और उनकी पैदावार अच्छी हो।

इसके अलावा मै फसलों को हानिकारक कीटाणुओं से बचाने के लिए इको फ्रेंडली दवाइयों के ऊपर भी रिसर्च करता और उसे किसानों के लिए उपलब्ध करवाता ताकि किसान अपनी फसलों में हानिकारक केमिकल से बनी हुई खादों का इस्तेमाल ना करें।

इसके अलावा मैं गवर्नमेंट को इस बात का भी सुझाव देता कि कैसे वह भारत में एग्रीकल्चर के छेत्र में सुधार लाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर सकती हैं। मुझे भरोसा है कि एक दिन मै अपने इंजीनियर बनने के सपने को अवश्य पूरा करूंगा और जो मैंने सोचा है, उसे भी करूंगा।

Essay On Engineer In Hindi (500 शब्द)

इंजीनियर पर निबंध: इंजीनियर बनना मेरा सपना इसलिए भी है क्योंकि मैं इस पद तक इसलिए नहीं पहुचना चाहता हूँ ताकि मुझे पद पैसा और शौहरत मिले. बल्कि मैं अपने मस्तिष्क का सही उपयोग करते हुए देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दे सकू।

देश के सरंचनात्मक ढाँचे के निर्माण में इंजिनियर का अहम योगदान होता हैं. जीवन में लक्ष्य बनाने का भी बड़ा महत्व हैं। बिना किसी विशेष दिशा तथा उद्देश्य के यूँ ही जीवन भर भागते रहने से कुछ भी अर्जित नहीं होता हैं।

जब तक हम अपने जीवन को सार्थक दिशा में ले जाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेगे हम सही मुकाम तक नहीं पहुच पाएगे।

बिना गोल के कभी भी लक्ष्य का अर्जन नहीं होता हैं। जब मैं मेट्रिक की पढाई कर रहा था तभी मुझे बड़े होकर इंजिनियर बनने की प्रेरणा मिली। और मैंने निश्चय कर लिया था कि सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर चलते हुए मैं इंजिनियर बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकू।

स्कूल के बाद कॉलेज की शिक्षा के समय ही मेरा जीवन लक्ष्य यथावत ही रहा. मैं सब कुछ विषयों को छोड़कर अपने पथ पर अग्रसर रहा. मेरे बहुत से साथी और पिताजी के दोस्त इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। जब भी मैं उन्हें देखता हूँ मेरी प्रेरणा को और अधिक बल मिलता हैं।

इंजीनियरिंग करने का मेरा दूसरा कारण मेरे पिताजी भी हैं। वे इस क्षेत्र में करियर बनाने के विषय में सकारात्मक सोच रखते हैं। वे मुझे न सिर्फ इस क्षेत्र के प्रमुख कार्यों तथा राष्ट्र की उन्नति में इंजिनियर के योगदान की चर्चा भी करते हैं।

इंजीनियरिंग एक विस्तृत क्षेत्र है जिनमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल, केमिकल, माइनिंग, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं। मुझे कंप्यूटर साइंस में अधिक रूचि होने के कारण मैं इसे ही अपने करियर के रूप में देख रहा हूँ।

मेरे जीवन का सपना इंजीनियर बनने का इसलिए भी जगा क्योंकि मैं चाहता था कि बड़ा होकर देश की प्रगति में प्रत्यक्ष भागिदार बनू, कुछ नया सोचू तथा नया कर पाऊ। इसके लिए इंजीनियरिंग से बढ़कर कोई अच्छा क्षेत्र नहीं हो सकता हैं। जब पहली बार मैंने अपने ड्रीम गोल के बारे में अपने अपने पापा को बताया तो उनका यही जवाब था क्या कंप्यूटर साइंस से करोगो।

क्योंकि मैं बचपन से ही कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का काफी शौकीन रहा हूँ। मेरे ड्रीम को पूरा करने के लिए पापा का योगदान सबसे बड़ा हैं उन्होंने मुझे अच्छी कम्पनी का एक कंप्यूटर तथा लैपटॉप भी ला दिया। बस यही मेरी जर्नी की विधिवत शुरुआत थी जहाँ से मैं हर दिन अपने लक्ष्य के और करीब पहुच रहा था. वाकई यह मेरे जीवन का एक यादगार पल भी था।

बाहरवीं में मेरा विषय कंप्यूटर साइंस ही था मैं खूब मन लगाकर पढाई करने लगा। साल के अंत में नतीजे भी मेरे लिए हौसला बढाने वाले थे। मैंने फर्स्ट डिविजन से 12 वीं पास की तथा कंप्यूटर साइंस में अपनी क्लाश के सभी छात्रों से मेरे प्राप्तांक सबसे अधिक थे।

मेरे सपने को पूरा करने की बुनियाद तैयार हो चुकी थी। आगे की पढाई के लिए मुझे एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल गया। यहाँ मुझे बेहद उच्च स्तरीय विषेयज्ञो का ज्ञान पाने का अवसर मिला।

मैं उनसे इंजीनियरिंग के बारे में जानकारियाँ प्राप्त करता रहा। उन्हें भी मेरे जूनून और काबिलियत पर पूर्ण यकीन था वो कहा करते थे कि एक दिन तुम अपने सपने को अवश्य पूरा करोगो।

  • Stumbleupon

Tags Easy Hindi Essays Essays for NCERT Syllabus Essays in Hindi Language Hindi Essays for 10 Class Students Hindi Essays for 11 Class Students Hindi Essays for 12 Class Students Hindi Essays for 5 Class Students Hindi Essays for 6 Class Students Hindi Essays for 7 Class Students Hindi Essays for 8 Class Students Hindi Essays for 9 Class Students Hindi Essays for CBSE Students Hindi Essays for NCERT Students Hindi Essays in Easy Language Popular Hindi Essays for CBSE Students Short Hindi Essays

Related Articles

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Hindi Essay on Independence Day

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

पिता दिवस पर निबंध: फादर्स डे पर 10 लाइन, पिता दिवस का इतिहास, महत्व

पिता दिवस पर निबंध: फादर्स डे पर 10 लाइन, पिता दिवस का इतिहास, महत्व

June 16, 2024

समुद्र पर हिंदी निबंध

समुद्र पर हिंदी निबंध स्कूली छात्र और छात्राओं के लिए

June 7, 2024

राम नवमी पर हिंदी निबंध

राम नवमी पर हिंदी निबंध स्कूली छात्र और छात्राओं के लिए

April 16, 2024

गुड़ी पड़वा पर हिन्दी निबंध

गुड़ी पड़वा पर हिन्दी निबंध आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

April 8, 2024

ईस्टर त्यौहार पर हिंदी निबंध: आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

ईस्टर त्यौहार पर हिंदी निबंध: आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

March 30, 2024

होली: रंगों का त्यौहार Hindi Essay on Holi: Festival of Colors

होली: रंगों का त्यौहार Hindi Essay on Holi Festival

होली: रंगों का त्यौहार – होली हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह मौज-मस्ती व …

मेरे जीवन का लक्ष्य इंजीनियर की निबंध Mere jeevan ka lakshya engineer banna in hindi

Mere jeevan ka lakshya engineer banna in hindi.

Mere jeevan ka lakshya engineer banna in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Mere jeevan ka lakshya engineer banna in hindi  आपको आपके लक्ष्य की याद दिला देगा.दोस्तों हम इस आर्टिकल से पहले भी बहुत से निबंध विद्यार्थियों के लिए अपनी परीक्षाओं में लिखने के लिए प्रस्तुत कर चुके हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को.

Mere jeevan ka lakshya engineer banna in hindi

हर इन्सान का जीवन में एक लक्ष्य होता हैं और वो अपने लक्ष्य से प्रेरित होकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयत्न करता हैं.कोई डॉक्टर बनकर मरीजो का इलाज करना चाहता हैं तो कोई शिक्षक बनकर अपने देश में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना चाहता है जिससे देश का भविष्य उज्जवल होता है तो कोई राजनेता बनना चाहता है और वह अपने देश की सेवा करना चाहता है तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है और कोई वकील बनकर गरीब लोगों की मदद करना चाहता है

वह निर्दोष लोगों की मदद करना चाहता है.दुनिया में अलग-अलग लोगों के अलग अलग जीवन में लक्ष्य होते हैं जिन्हें वह मेहनत करके हर हालत में पाना चाहता है वाकई में अगर जीवन में लक्ष्य मजबूत हो तो हम कुछ भी बन सकते हैं,कुछ भी पा सकते हैं.

मेरा भी लक्ष्य इंजीनियर बनना है.जब मैं बच्चा था तो अक्सर मैं अपने आसपास कुछ इंजीनियरों को देखता था उन्हें देखकर मेरे अन्दर भी एक इक्षा उत्पन्न होती थी की में भी एक इंजिनियर बनू.मेरे मामाजी भी इंजीनियर हैं अक्सर में अपने मामा के पास जाता था तो उन्हें देखता था इंजीनियर को लोग बड़ा ही सम्मान देते हैं.मैं उन्हें देखकर खुश होता था.एक दिन मैंने अपने मामा से कह दिया कि मामा मैं भी आपकी तरह इंजीनियर बनना चाहता हूं तभी से मेरा लक्ष्य इंजीनियर बनना हुआ.

मेरे पापा जी भी अक्सर कहा करते हैं कि बेटा जीवन में अगर आगे बढ़ना है तो एक लक्ष्य बनाना होगा मैंने भी लगभग दसवीं क्लास से अपना लक्ष्य बना लिया था और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैं जी तोड़ मेहनत कर रहा हूं.दोस्तों जीवन में अगर एक लक्ष्य हो तो लक्ष्य के साथ मेहनत करने में मजा भी बहुत आता है और हम बहुत ही जल्दी सफल होते हैं लेकिन अगर लक्ष्य नहीं होता तो हम सफल नहीं हो पाते क्योंकि हमारा पढ़ाई करने में मन नहीं लगता क्योकि हमें पता नहीं होता की आखिर हम पढ़ाई क्यों कर रहे हैं और जब हमें पता होता है की हमारा लक्ष्य क्या है या हमें पढ़ाई करके क्या क्या फायेदे होंगे तोह हमारा मन अपने आप ही पढ़ाई करने में लगने लगता हैं.

Related- मेरे जीवन का लक्ष्य शिक्षक बनना Mere jeevan ka lakshya teacher essay in hindi

मेरे जीवन का लक्ष्य इंजीनियर बनना है दरअसल हर इंसान का लक्ष्य होता है इसी तरह मेरे जीवन का लक्ष्य इंजीनियर बनना है इसके लिए मैंने अभी से तैयारी करना शुरु कर दी है.मैंने सोच लिया है कि ११वी में गणित सब्जेक्ट लूंगा और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना शुरू करुंगा.वैसे तो इंजीनियरिंग में बहुत सारी ब्रांच होती हैं जैसे की सिविल ब्रांच,कंप्यूटर,इलेक्ट्रीशियन और मेकेनिकल.मैं शुरू से ही कंप्यूटर चलाने में रुचि रखता हूं मैं जब बच्चा था तभी पापा ने मुझे एक लैपटॉप दिलवा दिया था मुझे कंप्यूटर इंजीनियर बनना है क्योंकि कंप्यूटर इंजीनियर बनकर मैं अपने देश के लिए कुछ कर सकूंगा.

कंप्यूटर इंजीनियर बनकर में तरह तरह के बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर बनाऊंगा और अपने देश और देश के लोगों की हमेशा मदद करूंगा.मैं इंजीनियर इसलिए नहीं बनना चाहता कि मुझे अच्छा पैसा कमाना है बल्कि इंजीनियर बनने का मेरा मकसद कुछ और है मैं इंजीनियर बनकर अपने देश की सेवा करना चाहता हूं,अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूं,अपने मां-बाप के लिए कुछ करना चाहता हूं इसलिए इंजीनियर बनना सिर्फ मेरा लक्ष्य नहीं है बल्कि यह मेरा जुनून है.मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं,मैं इंजीनियर बनकर अपने देश के सभी कर्तव्य को निभाऊंगा.

हर एक नागरिक का कर्तव्य होता है कि वह अपना काम ईमानदारी से करें मैं अपना इंजीनियरिंग का काम पूरी ईमानदारी से करूंगा और हमेशा अपने देश के लोगों को अच्छी राह पर चलने की प्रेरणा दूंगा वैसे तो आजकल के जमाने में इंजीनियर बनने की होड़ में बहुत सारे नोजवान लाइन में लगे हुए हैं लेकिन मैं पूरी मेहनत के साथ इंजीनियर बनने की कोशिश करुंगा और जब तक मैं इंजिनियर नहीं बनूंगा तब तक मैं कोशिश करूंगा और मुझे उम्मीद है कि मेरी पूरी कोशिश करने के बाद मैं एक सफल कंप्यूटर इंजीनियर बनकर एक अच्छी जॉब करूंगा और अपने देश के विकास में योगदान दूंगा.

आजकल के जमाने में इंटरनेट,कंप्यूटर से संबंधित बहुत सी प्रॉब्लम लोगों को देखने को मिलती है मैं इंजीनियर बनकर लोगों को उन प्रॉब्लम से बाहर निकालने में मदद करूंगा.आजकल हमारे देश में बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर भी होती है लेकिन जब मैं कंप्यूटर इंजीनियर बनूंगा तो मुझे अच्छा वेतन मिलेगा और मैं अपने घर का,परिवार का अच्छा खर्चा चला सकूंगा और अपनी आर्थिक स्थिति को मदद करूंगा और साथ में गरीब लोगों की भी मैं मदद करना चाहूंगा.इस तरह से कंप्यूटर इंजीनियर बनकर मैं बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ अच्छा करना चाहूंगा जिससे मुझे भी खुशी मिलेगी और उन्हें भी खुशी मिलेगी.

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Mere jeevan ka lakshya engineer banna in hindi  पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंटस करके बताएं कि आपको मेरा ये आर्टिकल Mere jeevan ka lakshya engneer banna in hindi केसा लगा.अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरुर करे.

Related Posts

engineer essay in hindi

kamlesh kushwah

' src=

dil ko chhu dene wala ye nibandh mujhe bahut pasand aaya.

' src=

बहुत बहुत धन्यवाद राजीव जी

' src=

Sar mujhe bijli vibhag ko bahut sara jankari hi hi may main job pana na chahta hun

Mujhe bijali vibhag mein bahut sari jankari hai main job karna chahta hun aur Bihar madhubani jila mein junior engineer Koi sabhi mein laga sakte hain aap

आप बिज़नेस करें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Voice speed

Text translation, source text, translation results, document translation, drag and drop.

engineer essay in hindi

Website translation

Enter a URL

Image translation

Synctech Learn: Helping Students in, Nibandh,10 lines essays

10 lines on Engineer in Hindi - Few lines about engineer

Today, we are sharing ten lines essay on Engineer . This article can help the students who are looking for information about Engineer in Hindi . This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for class 1, class 2, and class 3 .

Engineer par nibandh

10 lines on Engineer in Hindi

  • व्यक्ति जो किसी मशीन, भवन, इलेक्ट्रिक यंत्र, सॉफ्टवेयर इत्यादि का निर्माण या डिजाईन करता है उसे इंजिनियर कहते है।
  • इंजिनियर कई प्रकार के होते है, जिसमे सभी का अलग - अलग क्षेत्र होता है।
  • इंजिनियर के प्रमुख 4 प्रकार होते है, सिविल इंजिनियर, इलेक्ट्रिकल इंजिनियर, मैकेनिकल इंजिनियर और कंप्यूटर इंजिनियर।
  • भवन, पुल, सड़क इत्यादि का निर्माण और डिजाईन सिविल इंजिनियर के अंतर्गत आता है।
  • इलेक्ट्रिकल उपकरण इत्यादि से संबंधित निर्माण और डिजाईन इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के अंतर्गत आता है।
  • मैकेनिकल इंजिनियर किसी मशीन, रोबोटिक मशीन इत्यादि का निर्माण, डिजाईन और टेस्टिंग करता है।
  • कंप्यूटर इंजिनियर कंप्यूटर से संबंधित सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेसन सॉफ्टवेयर इत्यादि का निर्माण और डिजाईन तथा टेस्टिंग करता है।
  • पुरे दुनियां में इंजीनियरिंग को करियर विकल्प के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
  • इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए अभियार्थी का 12वीं कक्षा में कम से कम 60% होनी चाहिए, बहुत से इंस्टिट्यूट 60% से कम में भी एडमिशन ले लेते है।
  • एक इंजिनियर की सैलरी उनके कार्य अनुभव के अनुसार अलग-अलग हो सकते है।

engineer essay in hindi

Children in school, are often asked to write 10 lines about Engineer in Hindi . We help the students to do their homework in an effective way. If you liked this article, then please comment below and tell us how you liked it. We use your comments to further improve our service. We hope you have got some learning on the above subject. You can also visit my YouTube channel that is https://www.youtube.com/synctechlearn. You can also follow us on Facebook https://www.facebook.com/synctechlearn .

You might like

Post a comment, contact form.

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स

हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh) - परिभाषा, प्रकार, टॉपिक्स और निबंध लिखने का तरीका जानें

Updated On: June 13, 2024 02:48 pm IST

निबंध किसे कहते हैं? (What is Essay?)

निबंध की परिभाषा (definition of essay in hindi).

  • निबंध के कितने अंग होते हैं 
  • निबंध कितने प्रकार का होता है (Types of Essay in …

हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh)

निबंध के कितने अंग होते हैं

निबंध कितने प्रकार का होता है (types of essay in hindi ), हिंदी में निबंध (essay in hindi) लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए-.

  • निबंध लिखना शुरू करने से पहले संबंधित विषय के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर लें।
  • कोशीश करें कि विचार क्रमबद्ध रूप से लिखे जाएं और उनमे सभी महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हों।
  • निबंध को सरल भाषा में लिखने का प्रयास करें और रोचक बनाएं।
  • निबंध में उपयोग किए गए शब्द छोटे और प्रभावशाली होने चाहिए।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

क्या यह लेख सहायक था ?

सबसे पहले जाने.

लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें

Related Questions

Does sports quota have in your college, government college safidon msc geography vaccant seat.

Hi, I want to take admission in MSc geography in your college but I had BA not BSc in my graduation... Can I take admission in MSc geography in your college without BSc geography as the eligibility criteria in 2024... If it is possible please inform because of reopening the admission of UG/PG

Rami Devi College of Nursing Admission related questions b.a. vale ka gnm ho jayega kya sir

The Rami Devi College of Nursing does offer General Nursing and Midwifery (GNM) course for its students. To be eligible for the GNM course, you do not need a graduation degree like BA. The minimum requirement is to pass Class 12 from a recognised board with a minimum of 40% marks. Therefore, as long as you have obtained 40% or more in Class 12, you can get admission to the GNM course at Rami Devi College of Nursing .

For any other help, feel free to ask more questions. Thank you.

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • हरियाणा पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 (Haryana Polytechnic Exam 2024): च्वाइस फिलिंग, मेरिट लिस्ट, सीट आवंटन, संस्थानों को रिपोर्टिंग
  • 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August Speech In Hindi): स्वतंत्रता दिवस पर 10 मिनट, 5 मिनट और 750 शब्दों में भाषण
  • एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के आधार पर डीयू के टॉप कॉलेज (Top colleges of DU Based on NIRF Ranking 2024)
  • 12वीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स (ITI Courses After 12th): एडमिशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी और स्कोप
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 (Bihar Police Constable Answer Key 2024 in Hindi): आधिकारिक उत्तर कुंजी की अपेक्षित तारीख
  • आरआरबी परीक्षा 2024 (RRB Exams 2024): अधिसूचना, परीक्षा तारीखें और तैयारी के टिप्स

नवीनतम आर्टिकल्स

  • सीटेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? (How to Check CTET Result 2024) - सीटीईटी स्कोर कार्ड @ctet.nic.in से डाउनलोड करें
  • गणतंत्र दिवस 2025 पर भाषण (Republic Day Speech in Hindi): 26 जनवरी पर शानदार भाषण लिखने का तरीका यहां जानें
  • 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध (Essay on Republic Day) - 100 से 500 शब्दों तक निबंध लिखना सीखें
  • दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में टॉप 10 नॉर्थ कैंपस कॉलेज (Top 10 North Campus Colleges in Delhi University (DU): एनआईआरएफ रैंकिंग और लोकप्रिय कोर्स
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 (Delhi Police Constable Admit Card 2024) - डेट, डाउनलोड लिंक
  • सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 (CSBC Bihar Police Constable Result 2024): रिजल्ट डेट, जांच करने के तरीके यहां जानें
  • राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2024 (Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024): डायरेक्ट लिंक @panjiakpredeled.in
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण (International Women's Day Speech in Hindi) - छात्रों के लिए छोटा और बड़ा भाषण यहां देखें
  • बिहार शिक्षक भर्ती 2024 पासिंग मार्क्स (Bihar Teacher Recruitment 2024 Passing Marks): BPSC TRE पासिंग मार्क्स यहां देखें
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फार्म (UP Police Constable Bharti Application Form in Hindi)
  • यूपी पुलिस सिलेबस 2024 (UP Police Syllabus 2024 in Hindi): सिपाही, हेड कांस्टेबल भर्ती पाठ्यक्रम हिंदी में देखें
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (UP Police Constable Bharti 2024 in Hindi): नोटिफिकेशन, आवेदन और भर्ती प्रक्रिया
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 (Delhi Police Constable Exam 2024) - एग्जाम डेट, भर्ती नोटिफिकेशन देखें
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पासिंग मार्क्स 2024 (Delhi Police Constable Exam Passing Marks 2024): यहां अपेक्षित क्वालीफाई मार्क्स जानें
  • सीटीईटी रिजल्ट 2024 स्टेटिस्टिक्स जारी (CTET Result 2024 Statistics Out): पंजीकृत वर्सेस उपस्थित वर्सेस योग्य उम्मीदवारों का विश्लेषण
  • सीटेट 2024 में अच्छा स्कोर क्या है? (What is a Good Score in CTET Exam 2024?)
  • यूपी टेट नोटिफिकेशन 2024 (UPTET Notification 2024 in Hindi) जल्द - यूपीटीईटी अधिसूचना पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करें
  • 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स (ITI Courses After 10th in India) - एडमिशन प्रोसेस, टॉप कॉलेज, फीस, जॉब स्कोप जानें
  • एचपीएससी पीजीटी सिलेबस 2024 (HPSC PGT Syllabus 2024 in Hindi): फार्म, सिलेबस, पात्रता और एप्लीकेशन प्रोसेस
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi) - सभी क्लास के लिए हिंदी में 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध लिखें
  • आईबीपीएस क्लर्क वेतन 2024 (IBPS Clerk Salary): इन-हैंड सैलेरी, इंक्रीमेंट, भत्ते और भत्तों की जाँच करें
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल कटऑफ 2024 मार्क्स (Bihar Police Constable Cutoff 2024 Marks) यहां देखें
  • बीपीएससी टीचर रिजल्ट 2024 (BPSC Teacher Result 2024 in Hindi) - बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट यहां देखें
  • यूपी पुलिस भर्ती 2024 (UP Police Bharti 2024 in Hindi) - उ. प्र. पुलिस वैकेंसी नोटिफिकेशन, डेट जानें

ट्रेंडिंग न्यूज़

एमपी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग (MP NEET UG 2024 Counselling in Hindi): डेट आउट, रजिस्ट्रेशन जारी, मेरिट लिस्ट, च्वाइस फिलिंग, सीट आवंटन

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts
  • Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

engineer essay in hindi

Your College Admissions journey has just begun !

Try our AI-powered College Finder. Feed in your preferences, let the AI match them against millions of data points & voila! you get what you are looking for, saving you hours of research & also earn rewards

For every question answered, you get a REWARD POINT that can be used as a DISCOUNT in your CAF fee. Isn’t that great?

1 Reward Point = 1 Rupee

Basis your Preference we have build your recommendation.

engineer essay in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

engineer essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

engineer essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

engineer essay in hindi

  • How-To guides /

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें?

engineer essay in hindi

  • Updated on  
  • मार्च 4, 2023

Computer Engineer kaise bane

आज के समय मे दुनिया डिजीटलाइज़ेशन की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अधिकतर युवा कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। विभिन्न देशों की सरकार डिजिटल एम्पावरमेंट को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में कंप्यूटर इंजीनियर की काफ़ी मांग है। यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है। Computer Engineer kaise bane जानें इस ब्लॉग में विस्तार से।

This Blog Includes:

कंप्यूटर इंजीनियर कौन होते हैं, कंप्यूटर इंजीनियर की जिम्मेदारियां, कंप्यूटर इंजीनियर के लिए ज़रूरी स्किल्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, स्टेप 1: एक बैचलर डिग्री कोर्स चुनें, स्टेप 2: इंटर्नशिप करें, स्टेप 3: मास्टर डिग्री कोर्स करें, स्टेप 4: सर्टिफिकेशन, स्टेप 5: टेक्नोलॉजी के साथ बने रहें, स्टेप 6: अच्छी नौकरी की तलाश करें, टॉप कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्सेज, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पढ़ाए जाने वाले विषय, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़, आवेदन प्रक्रिया , आवश्यक दस्तावेज , प्रवेश परीक्षाएं, कंप्यूटर इंजीनियरिंग की जॉब के लिए बेस्ट कंपनियां, कंप्यूटर इंजीनियर की सैलरी.

कंप्यूटर इंजीनियर विभिन्न क्षेत्र में काम करते हैं, जिनमें कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर की डेवलपिंग और मैनटैनिंग शामिल है। एक कंप्यूटर इंजीनियर स्पेशल सोल्युशन या न्यू टेक्नोलॉजी बनाने के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर डिज़ाइन करता है। एक कंप्यूटर इंजीनियर की जॉब में मुख्य रूप से डिटेल रिसर्च और डिजाइनिंग शामिल हैं। उदाहरण के लिए Intel और Samsung जैसी कंपनियां फ़ोन, प्रोसेसर और राऊटर जैसे डिवाइस को डिजाइन करने के लिए कई कंप्यूटर इंजीनियर को अप्पोइंट करती हैं। 

Computer engineer in Hindi की कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां होती हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • कंपनी के डेटाबेस की सिक्योरिटी, स्टेबिलिटी और फ़ंक्शनेलिटी की देखरेख करना।
  • विभिन्न कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कोड बनाना।
  • कस्टमर को टेक्निकल सपोर्ट प्रदान करना।
  • कंप्यूटर सिस्टम का आर्किटेक्चर और यूजर इंटरफ़ेस (UI) डिज़ाइन करना।
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंप्यूटर सिस्टम या अन्य डिजिटल डिवाइस के लिए एप्लीकेशन बनाना। 
  • कंपनी के लिए रिसर्च कोऑर्डिनेशन, सर्वे करना, डाटा रिकॉर्ड और एनालाइज करना और इंटरनेट के माध्यम से इन्फॉर्मेशन कलेक्ट करना। 

Computer engineer kaise bane के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स ज़रूरी हैं। उनके कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं-

  • कोडिंग: कोडिंग वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफ़ेशनल्स सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम बनाते हैं। एक कंप्यूटर इंजीनियर को अपने करियर में सफल होने के लिए कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए।
  • कम्युनिकेशन स्किल: कंप्यूटर इंजीनियर अक्सर सॉफ्टवेयर और डिबग प्रोग्राम विकसित करने के लिए टीमों में काम करते हैं। एक कंप्यूटर इंजीनियर को नए कर्मचारियों या अन्य इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने की भी आवश्यकता हो सकती है, जिसके लिए कम्युनिकेशन स्किल का होना जरूरी है।
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल: अपने काम में कंप्यूटर इंजीनियर को बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। प्रोग्राम डिबग करना या गड़बड़ियों को खोज कर जल्द से जल्द ठीक करना उनकी जिम्मेदारी होती है। इसके लिए उन्हें सोल्युशन प्रस्तावित करने के लिए सक्षम होना जरूरी है।
  • रिसर्च स्किल: कोडिंग और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक सीखना रिसर्च से शुरू होता है। जब कंप्यूटर इंजीनियर को कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, जैसे कि कौन से मेथड का उपयोग किया जाए, किस मेथड से सबसे अच्छा रिजल्ट मिल सकता है, तब उन्हें रिसर्च की अवश्यकता होती है। अतः कंप्यूटर इंजीनियर को जानकारी खोजने और एक्सप्लेन करने के लिए स्टेलर रिसर्च स्किल की आवश्यकता होती है।
  • रेसिलिएंस: कई बार ऐसा होता है जब एक कंप्यूटर इंजीनियर का सुझाव टीम द्वारा उपयोग की जाने वाली विधि नहीं हो सकती है। कंप्यूटर इंजीनियर के लिए टेक्निकल नॉलेज महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें असफलताओं के बाद भी महान विचार प्रदान करना जारी रखने की अनुमति देता है।
  • सिक्योरिटी: कंप्यूटर इंजीनियर के लिए साइबर सिक्योरिटी को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे अक्सर उन कंपनियों और व्यक्तियों के लिए प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर कोडिंग करते हैं जो अपनी जानकारी को निजी रखना चाहते हैं। अतः कंप्यूटर इंजीनियर के पास साइबर सिक्योरिटी की समझ होना ज़रूरी है।

कंप्यूटर इंजीनियर के प्रकार

सामान्यत: computer engineer in Hindi 2 प्रकार के होते हैं- सॉफ्टवेयर इंजीनियर और हार्डवेयर इंजीनियर-

सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह होता है, जो कंप्यूटर से संबंधित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कई तरह की प्रोग्रामिंग करके सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंप्यूटर की पूरी जानकारी के साथ कोडिंग और कंप्यूटर भाषा का पूरा ज्ञान होता है, जिसकी मदद से वे कई तरह के सॉफ्टवेयर बनाते हैं।

हार्डवेयर इंजीनियर को सभी प्रकार के कंप्यूटर पार्ट्स जैसे मदरबोर्ड, सीपीयू कीबोर्ड, माउस आदि पर अनुसंधान, डिजाइन, विकास, परीक्षण और नेटवर्किंग पर काम करना होता है।

कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

Computer engineer kaise bane के लिए हमने नीचे कुछ ज़रूरी पॉइंट्स बताएं हैं । आप उन्हें फॉलो करके एक अच्छे कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं:

कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए पहला कदम कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री हासिल करना है। कोर्स वर्क में आमतौर पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, मैथेमेटिक्स, कैलकुलस, कंप्यूटर आर्किटेक्चर और हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर मैथेमेटिकल स्ट्रक्टर्स की शिक्षा दी जाती है। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के लिए ऐक्रेडिटेशन बोर्ड (ABET) द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों की तलाश करें। यह स्टेप आपके करियर का सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है।

कई कॉलेज बड़ी कंपनियों के लिए इंटर्नशिप प्रदान करते हैं, और यह एक अवसर है जिसका लाभ हर छात्र को उठाना चाहिए। इंटर्नशिप न केवल एक छात्र को कंप्यूटर इंजीनियरिंग एप्लीकेशन से परिचित कराती है, बल्कि यह कैंडिडेट को जॉब एक्सपीरियंस प्रदान करती है। जब नौकरी की तलाश करने का समय आता है, तो पोटेंशियल एम्प्लॉयर्स द्वारा एक्सपेरिएंस्ड कैंडिडेट पर विचार किए जाने की अधिक संभावना होती है। आप कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं। 

कई अच्छी कंपनी मास्टर डिग्री वाले कंप्यूटर इंजीनियर को प्राथमिकता देते हैं। अतः मास्टर्स कोर्स करना आपके करियर के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

कंप्यूटर इंजीनियर को अपनी क्षेत्र के अलग-अलग आस्पेक्ट्स में सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहिए। इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (IEEE) निरंतर एजुकेशन क्रेडिट और प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट के अवसरों के साथ-साथ कंप्यूटर इंजीनियर के लिए सर्टिफिकेशन प्रदान करता है। प्रोफ़ेशनल लेवल पर, एसोसिएशन फॉर कंप्यूटिंग मशीनरी (ACM) में शामिल हो सकते हैं, जो साइंटिफिक कंप्यूटिंग में लगे लोगों के लिए सबसे बड़ा संगठन है। ABET मान्यता वाले कंप्यूटर इंजीनियर की मांग एम्प्लॉयर्स द्वारा की जाती है क्योंकि यह हाई स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन है।

सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के साथ-साथ यह आवश्यक है कि कंप्यूटर इंजीनियर टेक्नोलॉजी में तेजी से हो रहे परिवर्तनों के साथ अप-टू-डेट रहें। अपनी स्किल्स पर मेहनत करते रहें और निरंतर प्रैक्टिस करते रहें।

कंप्यूटर इंजीनियर कैंडिडेट की तलाश करने वाले एम्प्लॉयर्स के साथ आपके कॉलेज की अफिलिएशन होने की संभावना है। अपने कॉलेज के करियर सर्विस डिपार्टमेंट या किसी भी टेक्निकल जॉब फेयर का लाभ उठाए और एक अच्छी कंप्यूटर इंजीनियर की पोस्ट की तलाश करें।

Computer engineer kaise bane में पढ़ाई के लिए कई कोर्सेज उपलब्ध हैं। कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • BEE in Computer Science
  • B.Tech in Computer Science
  • BEE in Information Technology
  • B.Tech in Information Technology
  • BSc in Computer Science
  • Diploma in Computer Science
  • MSc Computer Science
  • MTech Computer Science
  • MBA in Computer Science
  • MBA in Information Technology
  • Ph.D. Computer Science

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पढ़ाए जाने वाले कुछ विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • कंप्यूटर सिस्टम
  • प्रोग्रामिंग मैकेनिकल
  • कंप्यूटर आर्केटेक्चर
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • डेटाबेस एंड फ़ाइल सिस्टम
  • सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग एंड आपरेटिंग सिस्टम
  • इन्फॉर्मेशन सिस्टम एंड सेक्युरिटी
  • कम्पाइलर सिस्टम
  • माइक्रोप्रोसेसर
  • एम्बेडेड सिस्टम
  • कंप्यूटर ग्राफ़िक्स
  • एडवांस सॉफ्टवेयर कोडिंग
  • ऑप्टिकल कॉम्युनिकेशन
  • नेचर लैन्वेज प्रोसेसिंग
  • आर्टिफिशियल एन्टीलेजेन्स
  • मल्टीमीडिया
  • वेब डेवलोपिंग
  • एनालिसिस ऑफ डिज़ाइन एल्गोरिथ्म
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर डेटाबेस
  • मोबाइल नेटवर्क
  • क्लाउड कंप्यूटर
  • सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
  • डेटाबेस मैनेजमेंट
  • कंप्यूटर नेटवर्क

Computer engineer kaise bane के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी  
  • करनेगी मेलों विश्वविद्यालय
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
  • कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
  • वाशिंगटन विश्वविद्यालय
  • कर्नेल विश्वविद्यालय
  • प्रिंसटन विश्वविद्यालय

कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), बैंगलोर
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
  • एलएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, जयपुर
  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, त्रिची

यदि आप इस क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए कुछ सामान्य पात्रता इस प्रकार हैं:

  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री , गणित) से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • भारत में इंजीनियरिंग में बैचलर्स के लिए कुछ कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में JEE mains , JEE Advanced जैसे प्रवेश परीक्षा के स्कोर अनिवार्य हैं। साथ ही कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करतीं हैं। विदेश में इन कोर्सेज  के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना जरुरी है, जो हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग–अलग हो सकती है।
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग में PG प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP , LOR , सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP , निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS , TOEFL , SAT , ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS , TOEFL , PTE , GMAT , GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है :

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL , आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
  • बैंक विवरण 

यहां उन सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रवेश परीक्षाओं की सूची दी गई है जिनका उपयोग भारत और विदेशों के विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग डिग्री के लिए छात्रों को प्रवेश देने के लिए करते हैं–

AICET
MERI Entrance Exam

कई एग्ज़ाम राज्य और यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर आयोजित करते हैं।

कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जॉब के लिए बेस्ट कंपनियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Tech Mahindra
  • Sun microsystems
  • Accenture CTS

एक computer engineer in Hindi की औसत सैलरी ₹5-7 लाख प्रति वर्ष होती है। एक कंप्यूटर इंजीनियर की सैलरी एंट्री लेवल पर ₹2-3 लाख होती है। अनुभव के साथ कंप्यूटर इंजीनियर की औसत सालाना सैलरी ₹14 लाख से अधिक हो सकती है।

भारत में कंप्यूटर इंजीनियर की शुरुआती सैलरी 2.5 से 3 लाख रू. प्रति वर्ष है।

सर्टिफिकेट कोर्स आपके रिज्यूमे को महत्व देते हैं और आप मल्टीप्ल रोल के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसलिए  यह एक अच्छा विकल्प है।

कंप्यूटर इंजीनियरिंग अत्यधिक मांग है, चाहे वे किसी भी टेक्निकल क्षेत्र में काम करें, उनका वेतन इस बात को अच्छी तरह से दर्शाता है। अतः कंप्यूटर इंजीनियरिंग काफी अच्छा करियर विकल्प है।

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बैचलर्स, मास्टर डिग्री कोर्स उपलब्ध है।

कंप्यूटर इंजीनियर कंप्यूटर और इसके पुर्जों को डिज़ाइन, टेस्टिंग और इम्प्लीमेंटेशन का कार्य करते हैं। इसके लिये उनको काफी रिसर्च और मेहनत करनी होती है। प्रोसेसर, सर्किट, मदरबोर्ड, राऊटर डिवाइस, मेमोरी, ऑपरेटिंग सिस्टम, मोबाइल डिवाइस आदि का निर्माण करते हैं।

स्टेप 1: एक बैचलर डिग्री कोर्स चुनें स्टेप 2: इंटर्नशिप करें स्टेप 3: मास्टर डिग्री कोर्स करें स्टेप 4: सर्टिफिकेशन स्टेप 5: टेक्नोलॉजी के साथ बने रहें स्टेप 6: अच्छी नौकरी की तलाश करें

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि computer engineer kaise bane। यदि आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं, तो बेहतर मार्गदर्शन लिए आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

engineer essay in hindi

Resend OTP in

engineer essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

engineer essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

  • articles in hindi

15 अगस्त पर  निबंध हिंदी में: Essay on Independence Day in Hindi

15 अगस्त पर  निबंध: यह 78वां स्वतंत्रता दिवस है और हम भारतीय स्वतंत्रता के 79वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस राष्ट्रीय त्योहार को मनाने के लिए आइए कुछ निबंध पढ़ें जिनका उपयोग छात्र अपने भाषण और अन्य प्रेरक उद्धरण बनाने के लिए कर सकते हैं।.

Atul Rawal

Independence Day Essay in Hindi: 15 अगस्त 2024 हमारा 78वां स्वतंत्रता दिवस है। यह एक राष्ट्रीय त्योहार है जो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का जश्न मनाता है। छात्रों और बच्चों को इस बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए कि हमारे लोगों ने भारत को वर्षों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए क्या प्रयास किए हैं। सबसे अच्छा तरीका यह है कि उन्हें कहानियाँ सुनाएँ और भारतीय स्वतंत्रता दिवस और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के बारे में उन्होंने जो सीखा है उस पर एक निबंध लिखने के लिए कहें। भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर निबंध लिखने के लिए नीचे दिए गए उदाहरणों का उपयोग करें।

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 10 लाइन

  • भारतीय स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है।
  • 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आज़ादी प्राप्त की थी।
  • यह दिन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन है।
  • देशभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं।
  • लाल किले से प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं।
  • इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
  • स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
  • यह दिन हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।
  • हम स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
  • स्वतंत्रता दिवस हमें देश की प्रगति और विकास के लिए संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 100 शब्द में

15 अगस्त, भारत का स्वतंत्रता दिवस है। इस दिन, 1947 में, भारत अंग्रेजी शासन से मुक्त हुआ था। आज हम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जानें दीं। हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए और इसकी सेवा करनी चाहिए। हम सभी को मिलकर भारत को एक महान राष्ट्र बनाना है।

भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई के बारे में हम सभी जानते हैं जो सैकड़ों वर्षों तक लड़ी गई और इसमें कई बलिदान हुए। लेकिन कुछ भी व्यर्थ नहीं जाता; 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली। यह भगत सिंह, राजगुरु, चंद्र शेखर आज़ाद और कई अन्य लोगों द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों का परिणाम था। भारतीय स्वतंत्रता में अहिंसा और सत्याग्रह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दिन, हमें उन सभी को याद करना चाहिए जिन्होंने हमारे लिए लड़ाई लड़ी और इसे साकार किया ताकि हम सभी खुलकर सांस ले सकें और अपने मौलिक अधिकार प्राप्त कर सकें। एक-दूसरे के प्रति विनम्र रहें और हमारे बड़ों द्वारा किए गए प्रयासों का सम्मान करें। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 200 शब्दों में

उपरोक्त 100 शब्दों के निबंध में जोड़ें….

भारत का स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन, 1947 में, भारत ने 200 सालों के अंग्रेजी शासन से अपनी आजादी हासिल की थी।

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 250 शब्द में

उपरोक्त 200 शब्दों के निबंध में जोड़ें….

15 अगस्त, भारत के लिए एक बहुत ही खास दिन है। इस दिन हम अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं। भारत की आजादी के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया था। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई आंदोलन किए थे।

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 300 शब्द में

उपरोक्त 250 शब्दों के निबंध में जोड़ें….

भारत का स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारी आजादी कितनी कीमती है। हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए और इसकी रक्षा करनी चाहिए। हमें अपने देश को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाना है।

आज के युवाओं को देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। हमें शिक्षित बनना चाहिए और अपने देश की सेवा करनी चाहिए। हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए।

आजादी के बाद, भारत ने कई क्षेत्रों में बहुत प्रगति की है। लेकिन अभी भी कई चुनौतियां हमारे सामने हैं। हमें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें एकजुट होकर काम करना होगा और अपने देश को एक महान राष्ट्र बनाना होगा।

आप इन निबंधों को अपनी आवश्यकता के अनुसार परिवर्तित कर सकते हैं।

  • आप अपने निबंध में स्वतंत्रता सेनानियों के नामों का उल्लेख कर सकते हैं।
  • आप स्वतंत्रता संग्राम के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन कर सकते हैं।
  • आप भारत की आजादी के बाद की उपलब्धियों के बारे में लिख सकते हैं।
  • आप भारत के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में लिख सकते हैं।
  • आप देश के भविष्य के लिए अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं।

स्वतंत्रता सेनानियों के नारे

  • सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-क़ातिल में है। - राम प्रसाद बिस्मिल
  • दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहेंगे, आज़ाद ही रहेंगे। - चंद्रशेखर आजाद
  • तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। - सुभाष चंद्र बोस
  • आज़ादी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। - महात्मा गांधी
  • देश की सेवा ही धर्म है। - चंद्रशेखर आजाद
  • दिल्ली चलो। - सुभाष चंद्र बोस
  • हिन्दुस्तान आजाद होगा। - सुभाष चंद्र बोस
  • अंग्रेजों भारत छोड़ो। - महात्मा गांधी
  • इंकलाब जिंदाबाद: (क्रांति जिंदाबाद) - भगत सिंह
  • "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।" -महात्मा गांधी
  • "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। -सुभाष चंद्र बोस
  • "सत्यमेव जयते" (सच्चाई की ही जीत होती है) - महात्मा गांधी
  • "जय जवान जय किसान" - लाल बहादुर शास्त्री
  • साइमन गो बैक'' - यूसुफ मेहरअली
  • Independence Day Anchoring Script 2024
  • Easy and Creative Rangoli Designs For Independence Day
  • Essay on National Flag
  • Independence Day Activities for Students
  • History of Tiranga
  • Independence Day Short Speech
  • Independence Day MCQs
  • Speech on Independence Day 15th August in English

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी , रिजल्ट , स्कूल , सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

  • स्वतंत्रता दिवस पर क्या किया जाता है? + स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, राष्ट्रगान गाया जाता है, परेड निकाली जाती है और देशभक्ति गीत गाए जाते हैं।
  • भारत को आजादी कब मिली थी? + भारत को अंग्रेज़ों की गुलामी से 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली थी।
  • UGC NET Re Exam City Intimation Slip 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024 Live
  • mpbse.nic.in Supplementary Result 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024
  • UGC NET उत्तर कुंजी 2024
  • बिहार पुलिस SI प्रोबेशन मेंस एडमिट कार्ड 2024
  • एमपी पैट एडमिट कार्ड 2024
  • बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2024
  • HBSE 12th Result 2024
  • JAC Class 12th रिजल्ट 2024
  • स्कूल की बात

Latest Education News

Jharkhand Police Admit Card 2024: बड़ी अपडेट! झारखंड पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड jssc.nic.in पर होगा रिलीज, देखें ताजा खबरें

Bastar University Result 2024 OUT: यहां देखें MSc, MA, MCom, LLM सहित सभी बस्तर यूनिवर्सिटी UG, PG सेमेस्टर मार्कशीट PDF

Bharat Bandh 2024: कौन-कौन सी पार्टियां कर रही बंद का समर्थन? जानें यहां

[Today] Bharat Bandh 21 August: आज बैंक, स्कूल-कॉलेज और ऑफिस खुलेंगे या नहीं? जानें यहां

Bharat Bandh Today: Will Schools, Colleges Remain Closed? Know What's Open and Closed Here

Why the Bharat Bandh August 21 2024, Could Disrupt Daily Life Nationwide Today?

Bharat Bandh 21 August 2024: Emergency Services, Banks, Schools to be Open or Closed Today? Check Details

Bharat Bandh 21 August 2024: भारत बंद पर क्या-क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला, यहां जानें

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: Check Full Schedule and Details

ट्रेन का टिकट खोने या फटने पर क्या करें, यहां पढ़ें

UP RTO: नंबर प्लेट पर लिखा कौन-सा कोड किस जिले को दर्शाता है, देखें पूरी सूची

Brain Teaser: Only High IQ Sherlocks Can Find the Hidden Different Emoji in This Brain Teaser

India Post GDS Result 2024 OUT at indiapostgdsonline.gov.in: Download Circle-wise 1st Merit List Here

PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहाँ देखें योग्यता

UP Police Admit Card 2024 OUT at uppbpb.gov.in: Download UPPRPB Constable Call Letter

SSC JE Result 2024 Declared at ssc.gov.in: Download Paper 1 Junior Engineer Cutoff, Selection List

Nainital Bank PO Recruitment 2024: Apply Online nainitalbank.co.in

Only eagle eyes can find the rabbit among cats in 6 seconds!

Bastar University Result 2024 OUT at smkvbastar.ac.in, Direct Link to Download UG and PG Marksheet

MPBSE Class 11 Subject Wise Syllabus 2024-25: Download MP Board Detailed PDF Here!

COMMENTS

  1. इंजीनियर (अभियंता) पर निबंध Essay On Engineer In Hindi

    Essay On Engineer In Hindi 500 words. इंजीनियर बनना मेरा सपना इसलिए भी है क्योंकि मैं इस पद तक इसलिए नहीं पहुचना चाहता हूँ ताकि मुझे पद पैसा और शौहरत मिले.

  2. Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi

    Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi . जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह वैसा ही हो जाता है जब हम किसी रेस में दौड़ते रहते हैं लेकिन उसमें अंत ...

  3. इंजीनियरिंग के प्रकार के बारे में जानें विस्तार से

    जानिए Engineering in Hindi में. Engineering in Hindi में होता है अभियांत्रिकीय़ ...

  4. मैं एक इंजीनियर क्यों बनना चाहता हूँ पर लंबा निबंध

    why i want to be an engineer: यह हमेशा सलाह दी जाती है कि हम सभी को अपने जीवन में अपने लक्ष्य के बारे में निर्णय लेना चाहिए। यह हमारे जीवन को रोचक और

  5. इंजीनियर (अभियंता) पर निबंध Essay on Engineer In Hindi

    👉 Visit Website & PDF : https://www.silentcourse.com/2022/11/essay-on-engineer-in-hindi.html👇 Playlist: Profession Essay (Hindi) https://www.youtube.com/p...

  6. इंजीनियरिंग क्या है? (What is Engineering in Hindi)

    Petroleum engineering also requires the exploration and refinement of petroleum resources. Therefore, a career as a petroleum engineer comes up with oil and gas onshore jobs. There are also desk jobs in the petroleum industry. In layman's terms, a petroleum engineer is a person who finds the best way to drill and extract oil from oil wells.

  7. इंजीनियर्स डे पर 10 लाइन

    10 Lines Essay on Engineers Day in Hindi: Engineers Day जो है, ये भारत के सारे इंजीनियर्स के लिए एक महान दिन रेहेता है। Engineers Day हर साल देश भर में 15 सितंबर को मनाया जाता है। Engineers Day की शुरुआत साल ...

  8. इंजीनियर पर निबंध

    Main Menu. Home; Blog; 10 Lines; Web Stories; Vocabulary; About Us

  9. Engineers Day Speech In Hindi 2023: इंजीनियर्स दिवस पर सबसे बेस्ट स्पीच

    Engineers Day 2023 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए. Engineers Day 2023 Essay Quotes इंजीनियर्स दिवस पर निबंध कोट्स

  10. इंजीनियर्स डे पर 10 वाक्य (10 Lines on Engineer's Day in Hindi)

    इंजीनियर्स डे (अभियंता दिवस) पर 10 लाइन (Ten Lines on Engineer's Day in Hindi) आज इस लेख के माध्यम से हम मानव विकास में सहयोगी सभी इंजीनियर्स को सम्मानित करने वाले दिन ...

  11. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बारे में सब कुछ जानिए यहां

    Electrical Engineering in Hindi करते समय जब आप डिप्लोमा करेंगे या फिर धीरे करेंगे तो आपको अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट बना कर दिखाने होंगे। ऐसे में यहाँ ...

  12. इंजीनियर कैसे बन सकते हैं? (How to be an Engineer in Hindi

    Aerospace engineering jobs deal with employees who design or build missiles and aircraft for national defense, or spacecraft. Aeronautical and astronautical engineering are two major branches of aerospace engineering. Aerospace engineering or aircraft engineering is often referred to as rocket science. The bottom line is that the person who is ...

  13. जानिए सिविल इंजीनियर क्या है और इसमें क्या है करियर स्कोप

    Civil engineering in Hindi जानने के बाद अब बारी आती है सैलरी के बारे में जानने की। Payscale.com के अनुसार यूके में सिविल इंजीनियर की औसत सालाना सैलरी GBP 31,832 (INR 31.83 ...

  14. यदि मैं एक इंजीनियर होता Essay

    Essay - If I were an Engineer in Hindi. यदि मैं एक इंजीनियर होता Essay - If I were an Engineer in Hindi. हर किसी व्यक्ति का अपने जीवन में कोई न कोई उद्देश्य होता है जिसे वह पूरा ...

  15. इंजीनियर पर निबंध Essay On Engineer In Hindi

    Essay On Engineer In Hindi (500 शब्द) इंजीनियर पर निबंध: इंजीनियर बनना मेरा सपना इसलिए भी है क्योंकि मैं इस पद तक इसलिए नहीं पहुचना चाहता हूँ ताकि मुझे ...

  16. मेरे जीवन का लक्ष्य इंजीनियर की निबंध Mere jeevan ka lakshya engineer

    Mere jeevan ka lakshya engineer banna in hindi. हर इन्सान का जीवन में एक लक्ष्य होता हैं और वो अपने लक्ष्य से प्रेरित होकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयत्न करता ...

  17. Google Translate

    Google's service, offered free of charge, instantly translates words, phrases, and web pages between English and over 100 other languages.

  18. My aim of Life is engineer essay in hindi

    Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi. बिना लक्ष्य के लोग कुछ भी काम करते रहते हैं जैसे कि आपने अपने ही दोस्तों में देखा होगा कि अगर कोई काम आप लक्ष्य लेकर कर रहे हैं और आपका ...

  19. 10 Lines about Engineer in Hindi

    Today, we are sharing ten lines on Engineer in Hindi. This Video can help those who are looking for information about Engineers in Hindi. This video is very ...

  20. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi)

    हिंदी निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi) - हिंदी निबंध की तैयारी उम्दा होने पर न केवल ज्ञान का दायरा विकसित होता है बल्कि छात्र परीक्षा में हिंदी निबंध में अच्छे अंक ला ...

  21. Mere Jeevan Ka Lakshya Essay in Hindi

    200 शब्दों में Mere Jeevan Ka Lakshya Essay in Hindi इस प्रकार हैः. जीवन में एक लक्ष्य रखना आवश्यक है। ठीक उसी प्रकार जैसे एक जहाज को विशाल समुद्र में चलने के ...

  22. 10 lines on Engineer in Hindi

    Today, we are sharing ten lines essay on Engineer. This article can help the students who are looking for information about Engineer in Hindi. This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for class 1, class 2, and class 3.

  23. हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh)

    हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh): हिंदी में निबंध कैसे लिखते हैं और निबंध लिखते समय किन बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए इसकी जानकारी यहां दी गई है।

  24. जानिए कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें

    एक computer engineer in Hindi की औसत सैलरी ₹5-7 लाख प्रति वर्ष होती है। एक कंप्यूटर इंजीनियर की सैलरी एंट्री लेवल पर ₹2-3 लाख होती है। अनुभव के साथ ...

  25. स्वतंत्रता दिवस पर निबंध in Hindi: 15 August Essay

    Independence Day Essay in Hindi: 15 अगस्त 2024 हमारा 78वां स्वतंत्रता दिवस है। यह एक राष्ट्रीय ...